नेरवा में लगा निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर
December 1, 2019
497 Views
डीडी जंसटा/नेरवा
नेरवा में लगा निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर
नेरवा(1दिसम्बर19) ब्यूरो:- नशा निवारण अभियान के अंतर्गत नेरवा ने आयुर्वेदिक विभाग द्वारा उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन जैरथ के नेतृत्व में
निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन राजकीय केन्द्र प्राथमिक विद्यालय नेरवा में किया गया।इस शिविर में डॉ धर्मेंद्र सिसोदिया, डॉ नीरज चीफ फार्मासिस्ट भोपिंदर दफराईक, वरिष्ठ फार्मासिस्ट किरपा राम,जयकरन,आत्मा राम,सुरिंदरा कुमारी,रीना देवी, सुरेश बरागटा, अमरचंद पोटन,उपस्थित रहे।इस शिविर के सफल आयोजन में संजू शेख अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महासू व पंकज तंगडाईक चैयरमेन डी आर एफ आई शिमला ,राजीव भीखटा प्रधान व्यापार मंडल नेरवा, केवल राम चौहान प्रिंसिपल रा व मा पा नेरवा, विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस शिविर में 110 वर्षीय जाली गुज़्ज़र स्वास्थ्य जांच में सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बने।नशे का सेवन करने वाले21 युवाओं ने भी स्वास्थ्य जांच करवा कर नशे से भविष्य में दूर रहने की नसिहत दी।इस एक दिवसीय शिविर में 360 रोगियों का स्वास्थ्य जांचा गया व निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।।