महाविद्यालय त्यूनी में ” ई सिगरेट ” को सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए जाने सम्बन्धी जनकारी पर जागरुकता शिविर

सम्पर्क no- खबरों के लिए व्हाट्सएप no 8894151613 ।.. ()cnbnews4himachal

चमन नायक/ रवीना आर्य

त्यूनी/ उत्तराखंड

हिमाचल ब्यूरो:-

त्यूनी( 1दिसम्बर19):- महाविद्यालय त्यूनी में  ” ई सिगरेट ” को सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए जाने सम्बन्धी जनकारी पर जागरूकता शिविर प्रधानाचार्य प्रोफ़ेसर अंजना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में लगाया गया इस विषय के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए वक्ताओं ने अपने  विचार रखें और सरकार

की इस पॉलिसी के प्रति जागरूक किया इस मौके तंबाकू के सेवन पर भी बताया गया और कहां नशा एक धीमा जहर है तंबाकू से शरीर में जाने वाला धुआं  फेफड़ों को बर्बाद कर देता है और इससे निकलने वाला निकोटीन जहर खून में मिलकर स्वास्थ्य को खराब कर देता है दिल के मरीज बना देता है कार्यक्रम में  नशे से दूर रहने की नसीहत दी गई सरकार की इस योजना के प्रति सभी को जागरूक किया गया

 

जागरुकता करने एवं समस्त निकोटिन पदार्थ की आन लाईन बिक्री ,क्रय एवं विज्ञापन आदि के निषेध एवं दण्ड की व्यवस्था पर वक्ताओं ने विद्यार्थियों को तम्बाकू बीड़ी सिगरेट के कुप्रभावों के प्रति जागरूक किया अंत में इस विषय पर एक किव्जि प्रश्नोतर कार्यक्रम भी रखा गया , सही उत्तर बताने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …