।
।
कमल शर्मा/चौपाल
चौपाल के बमटा स्कूल में वार्षिक उत्सव पर जबरदस्त नाटी
चौपाल:(1दिसम्बर 19)ब्यूरो:-
चौपा ल उपमंडल के अंतर्गत सीनियर सेकेंडरी स्कूल बमटा में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया, इस समारोह में विधायक बलबीर वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की
तथा दीप प्रज्वलन व राष्ट्रीय धुन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ, इस मौके समारोह में बच्चों ने पहाड़ी गान, सभी जिलों की वेश भूषा व गान का प्रदर्शन किया, स्कूली छात्रो ने पहाड़ी नृत्य पेश कर यहाँ खूब वाही वाही लूटी , जौनसारी नृत्य, ब्रॉड़ी नाटी, हरुल, गिद्दा ,डांडिया, यहाँ की सब से पुरानी नाटी
जिस के बोल थे “बमटे बिहालअ दो राजा गिरनीए गिरअ रे सुने रो राजा
छत्रअ तेरो मउलअ दो फिरअ रे”
आदि जबरदस्त नाटी ने पुरानी यादें भी ताजा करवा दी। छात्रों ने पहाड़ी नृत्य पेश किया
वार्षिक उत्सव के मौके स्कूल के प्रिंसिपल कृष्ण गजटा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला,
कार्यक्रम के अंत में विधायक बलबीर वर्मा ने अकेडमिक और सभी गतिविधियों में अब्बल रहे मेघावी छात्रों को पुरस्कृत किया अच्छे आयोजन के लिए स्कूल की एसएमसी और स्कूल स्टाफ को बधाई दी, उन्होंने अपनी निधी से स्कूल के बच्चों को 31000रू की राशि भी देने को कहा तथा स्कूल कैंपस के लिए चारों तरफ फैसिग करने के लिए 25000रू की घोषणा भी की।
तथा बम्टा से शगडोली मम्वी रोड़ का कार्य करने के लिए बिभाग को आदेश जारी किए तथा रोड़ के टेंडर प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चौपाल के अध्यक्ष मंगतराम शर्मा महामंत्री विरेन्द्र वर्मा तथा संगठन मंत्री प्रताप शर्मा प्रवक्ता शशी चौहान महिला मोर्चा अध्यक्ष रमला रानटा सरला गुंसाईक तथा मण्डल के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।
पंचायत के सभी गणमान्य व्यक्तियों में ग्राम पंचायत बमटा की प्रधान , , पूर्व रेवन्यू अधिकारी एसएमसी प्रधान अजय नामटा,।
सुरेश डमाल पूनम डमाल नरेश मानटा योगेश चौहान सुरेन्द्र भण्डारी कुलदीप झगटा पवन शर्मा दिनेश पप्टा वीनोद झगटा सहित सभी अन्य प्रतिष्ठित ब्यक्ति मौजूद रहे।।।।।।।।।।।
■क्या कहते है लोग—–
बमटा की जनता की प्रतिक्रिया
बम्टा पंचायत के लिए पानी की लिफ्ट भी sanction हों गईं हैं जो एप्रूव भी हों गईं हैं 9 करोड़ 52 लाख रुपए की मंजूरी भी मिल गई है काम जल्द शुरू होगा विधायक महोदय ने बम्टा वासियों को एक और तोहफा दिया– बधाई जी
सुरेश डमाल
धन्यवाद जी
।।।।।।।।।।।।।।।
( Cnb news himachal देगा आप को पहचान आप सीधे जुड़े सकारात्मक सोच के साथ
हमारा no रहेगा 8894151613 खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करे गांव के हर घर तक पहुचाने में सहयोग करे व्हाट्स एप्प no पर लिंक को भेजे
Cnbnews4 himachal
( सम्पादक)- 1-12-19