Breaking News

सिरमौर जा रही बस जुंगा नारंग रोड पर लुढ़की चार घायल

सिरमौर जा रही बस जुंगा नारंग रोड पर बस लुढ़की चार घायल

शिमला:- (ब्यूरो):- 28 नवम्बर19 जुंगा नारग रोड़ पर सिरमौर की तरफ जा रही एक बरातियों की बस के अचानक अनियन्त्रित होने से
जिला सिरमौर के मरयोग क्षेत्र में बरातियों की बस करीब 100 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई है। बस बारात लेकर नारग रोड पर जा रही थी। हादसा सोलन और सिरमौर सीमा पर मरयोग में हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार” हैप्पी सर्विस” की बस आमतौर पर सोलन-जुंगा मार्ग पर चलती है। यह बस बरात लेकर जब जा रही थी बस अनियंत्रित होकर खाई में लुढकी तो कुछ समय के लिए वह पेड़ में फंस गई, जिससे बरातियों को उतरने का समय मिल गया और
करीब चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सवारियों के उतरने के बाद बस पेड़ से छूटकर गहरी खाई में जा गिरी।

Check Also

जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें अधिकारी : अनुपम कश्यप

जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला:-अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार …