चौपाल आईसीडीएस : डॉ, राजेश ने लोगो को नशे से बचने के लिए जागरूक किया

कमल शर्मा

चौपाल में डॉ, राजेश ने लोगो को नशे से बचने के लिए जागरूक किया

चौपाल:-(26नवम्बर19) ब्यूरो:-अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में लोगो को जागरूक

किया गया।सीडीपीओ  चौपाल डॉ, राजेश कुमार  ने लोगो को नशा से बचने के लिए लोगो को जागरूक किया। इस मौके सुपरवाइजर चौपाल ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर इस मौके  पुलिस विभाग,हेल्थ विभाग,नगर पंचायत ,एसएचजी की महिला,आंगनवाड़ी कार्याकर्ता और महिला विकास प्रोयोजना अधिकारी चौपाल डॉ राजेश कुमार उपस्तिथ थे

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …