चौपाल आईसीडीएस : डॉ, राजेश ने लोगो को नशे से बचने के लिए जागरूक किया

कमल शर्मा

चौपाल में डॉ, राजेश ने लोगो को नशे से बचने के लिए जागरूक किया

चौपाल:-(26नवम्बर19) ब्यूरो:-अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में लोगो को जागरूक

किया गया।सीडीपीओ  चौपाल डॉ, राजेश कुमार  ने लोगो को नशा से बचने के लिए लोगो को जागरूक किया। इस मौके सुपरवाइजर चौपाल ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर इस मौके  पुलिस विभाग,हेल्थ विभाग,नगर पंचायत ,एसएचजी की महिला,आंगनवाड़ी कार्याकर्ता और महिला विकास प्रोयोजना अधिकारी चौपाल डॉ राजेश कुमार उपस्तिथ थे

Check Also

क्षेत्र की सड़कों पर खर्च हो रहे 400 करोड़ : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री ने किया डिल्वी संपर्क मार्ग का लोकार्पण क्षेत्र की सड़कों पर खर्च हो …