नेरवा में एक गाय सैप्टिक टेक में गिरी एक और गाय की हालत खराब

डीडी जंसटा/कमल शर्मा

नेरवा में एक गाय सैप्टिक टेक में गिरी एक और गाय की हालत खराब

नेरवा/चौपाल: (25नवम्बर19) ब्यूरो:-नेरवा महाविद्यालय खेल परिसर के स्टेज के नीचे सेफ़्टीटेंक के गड्ढे में गिरी गाए को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए व्यपार मंडल अध्यक्ष राजीव भिखटा ने पहल की और पीडब्ल्यूडी विभाग आई टी आई छात्रों के सहयोग से गाय को तड़पती हालत से होल से बाहर निकाला

और एक दूसरी गाए जिसके शरीर में कीड़े पड़ चुके थे राकेश,लकी,जगत,गोलू जिंटा ने इस गाए को पलट कर पानी घास दिया और पशु चिकित्सालय सम्पर्क साध कर इसकी सूचना तहसीलदार को दी। जिन्होंने सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही कर मदद की
लेकिन प्रश्न ये है उन लोगों का क्या होगा जो इन बेजुबान पशुओं को छोड़ देते हैं ऐसी परिस्थिति से छुटकारा मिलना असम्भव है जब तक घरों से सड़क पर बाहर फेके जाने वाले पशु लावारिस हो जाते है,, ऐसे लोगो पर कौन कार्यवाही करेगा इस प्रश्न का जवाब किसी के पास नही है

,,,, गौमाता को अभी और बाकी सहना ही पड़ेगा होना तो ये चाहिए था गौमाता की सेंसिज हो जिस परिवार के पास जितने पशु है उस का पक्का रिकार्ड बने जन्म मृत्यु और पशुओं को बेचने खरीदने की सूचना दर्ज हो लेकिन अभी तक ज़मीनी हकीकत ये है  सड़क पर बाहर छोड़ें पशुओं की कोई  सुध नही ले रहा है

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …