समाचार चारों दिशाओं की घटना से जुड़ा होता है: प्रो.तलवाड़

.

उत्तराखंड /चकराता

हिमाचल ब्यूरो: 

समाचार चारों दिशाओं की घटना से जुड़ा होता है: प्रो.तलवाड़

महाविद्यालय के तीस विद्यार्थी प्राप्त कर रहे हैं पत्रकारिता का निःशुल्क प्रशिक्षण
चकराता(उत्तराखंड)ब्यूरो:- 25नवम्बर19
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में करियर काउंसलिंग के अंतर्गत चल रहे 15 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण के अंतर्गत तृतीय व्याख्यान में प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने मास्टर ट्रेनर के रूप में ‘समाचार’ के अर्थ और महत्व की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी गयी। बताया कि समाचार किसी घटना की अविलंब सूचना को कहते हैं, जिसके बारे में लोग प्रायः पहले कुछ न जानते हों,लेकिन जिसे तुरंत ही जानने की अधिक से अधिक लोगों की रुचि हो।
समाचार वह है जिसमें नवीनता हो। अंग्रेजी के चार अक्षरों से बने ‘न्यूज’ में एन से नॉर्थ, ई से ईस्ट, डब्ल्यू से वैस्ट तथा एस से साउथ का बोध होता है अर्थात्  समाचार ‘सब दिशाओं की घटना’ से जुड़ा होता है। अनुभवी और सिद्धहस्त पत्रकार वही है जिसके द्वारा लिखे गए समाचार में चार ‘सकार’ अर्थात् सत्यता, स्पष्टता, सुरुचि और समग्रता का समावेश हो। समाचार में पांच ‘डब्ल्यू’ और एक ‘एच’ अर्थात् क्या(What),कहाँ(Where),कब(When),किसने(Who),क्यों(Why) और कैसे (How) का भी यथासंभव उत्तर मिलना चाहिए। समाचार के अंगों पर प्रकाश डालते हुए प्रो.तलवाड़ ने कहा कि समाचार में इंट्रो(लीड) ऐसा होना चाहिए जिसमें पूरे समाचार का निचोड़ दिखाई पडे़। प्रशिक्षण के संयोजक व महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा.नरेश चौहान ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान दिए गए अभ्यास कार्य और अंत में लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर विजेता व उपविजेता का चयन कर पुरस्कृत भी किया जायेगा
महाविद्यालय के तीस विद्यार्थी प्राप्त कर रहे हैं पत्रकारिता का निःशुल्क प्रशिक्षण
उत्तराखंड चकराता- cnbnew4himachal
.

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …