आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट महासंघ का  आम चुनाव दिनेश रावत बने प्रधान

 कमल शर्मा/चौपाल

आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट महासंघ का  आम चुनाव दिनेश रावत बने प्रधान

चौपाल(सीएनबीन्यूज़4हिमाचल) 23 नवम्बर2019
ब्यूरो:- चौपाल उपमंडल के अंतर्गत गठित प्रदेश। आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट महासंघ का चुनाव प्रदेश महासचिव तिलक ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से दिनेश रावत को

फार्मेसिस्ट एसोसिएशन का  अध्यक्ष चुना गया वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सामनाथ डोगरा को दी गई उपप्रधान सुदेश कुमारी और राजेंद्र स्टेटा को बनाया अजय वर्मा को  महासचिव बनाया गया, तथा संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी शिव सिंह नेगी और नजमा भट को दी गई तथा कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद को बनाया गया लेखा परीक्षक सुनीत कुमार और रिचा भारती को बनाया गया संघ के सलाहकार की जिम्मेदारी रोशन तेगटा को दी गई।

उधर इस इस मौके चुनाव से पूर्व आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट गंगाराम के अकस्मात निधन पर बैठक के मौके 2 मिनट का मौन रखा गया दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई  नवनिर्वाचित संघ के प्रधान दिनेश रावत ने दोबारा खुद को अध्यक्ष चुने जाने पर सभी का धन्यवाद किया दिनेश रावत ने सम्बोधित करते हुए कहा और  प्रदेश सरकार के ध्यान में लाया की आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट को संशोधित वेतनमान तुरंत प्रभाव से दिया जाए उन्होंने उपस्थित सभा व बैठक में विश्वास दिलाया विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों के हितों की बात सरकार के ध्यान में लाएंगे

Check Also

विकास खण्ड चौपाल ने पेश की मानवता की अछि मिसाल

विकास खण्ड चौपाल ने पेश की मानवता की अछि मिसाल स्वर्गीय श्याम शर्मा तकनीकी सहायक …