कमल शर्मा/चौपाल
आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट महासंघ का आम चुनाव दिनेश रावत बने प्रधान
चौपाल(सीएनबीन्यूज़4हिमाचल) 23 नवम्बर2019
ब्यूरो:- चौपाल उपमंडल के अंतर्गत गठित प्रदेश। आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट महासंघ का चुनाव प्रदेश महासचिव तिलक ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से दिनेश रावत को
फार्मेसिस्ट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सामनाथ डोगरा को दी गई उपप्रधान सुदेश कुमारी और राजेंद्र स्टेटा को बनाया अजय वर्मा को महासचिव बनाया गया, तथा संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी शिव सिंह नेगी और नजमा भट को दी गई तथा कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद को बनाया गया लेखा परीक्षक सुनीत कुमार और रिचा भारती को बनाया गया संघ के सलाहकार की जिम्मेदारी रोशन तेगटा को दी गई।