कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 22नवंबर19
चौपाल(ब्यूरो):- चौपाल में युवा कल्याण संघ चौपाल की स्थापना की गई । इस बैठक में कुल 110 युवाओं ने भाग लिया संघ की नई कार्यकारणी का गठन किया गया

संघ के अध्यक्ष रोहित शर्मा सर्व सहमति से चुने गए । तथा उपाध्यक्ष सौरव सचिव काजल ठाकुर सह सचिव रचना डोगरा कोषा अध्यक्ष वंदना शर्मा मीडिया प्रभारी विक्कू धलता गर्ल्स इंचार्ज साक्षी ठाकुर बॉयज इंचार्ज ईशान सहायक निखिल भंडारी किरण शर्मा ऋषि भी घटाअमित चौहान निखिल अजय सोहता दीक्षित काजल कुशाल अमित ,मीटिंग ऑर्गेनाइजर अजय डोगरा को बनाया गया ।इस एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित शर्मा का कहना है कि इस एसोसिएशन का उद्देश्य चौपाल में युवाओं द्वारा अपनी संस्कृति को बढ़ावा देना युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए कई खेल कुल प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करना तथा चौपाल के उत्थान के लिए कार्य करना इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम चलाना।

फोटो : संगठन के मौके की तस्वीर
CNB News4 Himachal Online News Portal