केदी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में युवाओं का लगा शिविर

डीडी जंसटा

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल

नेरवा(21नवम्बर19):-उपमंडल चौपाल शिक्षा खंड नेरवा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केदी में आयोजित पांच दिन  तक चलने वाले राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर का समापन हो गया!

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केदी में आयोजित राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर के कैंप कमांडर राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा रहे! सर्वप्रथम विद्यालय पहुंचने पर राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर प्रधानाचार्य लोकेश नेगी कैंप कमांडर रामभज शर्मा स्थानीय विद्यालय का समस्त स्टाफ शिविर में अपनी सेवाएं देने पहुंचे मास्टर ट्रेनर्स स्वयंसेवी एवं स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मुख्य अतिथि महोदय का फूल मालाएं राष्ट्रीय सेवा योजना टोपी बैज एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया! मुख्य अतिथि महोदय का स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अनोखे तरीके से स्वागत किया गया विद्यालय के मुख्य द्वार से स्टेज तक स्वागत गीत गाकर अभिनंदन किया गया जिसे मुख्य अतिथि महोदय ने सहर्ष स्वीकार किया! तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेश नेगी ने मुख्य अतिथि महोदय एवं उनके साथ आए हुए अन्य सभी विशेष अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया! राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य समन्वयक, लोह पुरुष दिलीप ठाकुर ने मुख्य अतिथि के समक्ष पांच दिनों तक चलने वाले राज्य युवा नेतृत्व शिविर की विस्तृत रिपोर्ट पेश की! इन पांच दिनों तक चलने वाले युवा नेतृत्व शिविर में विद्यालय की ओर से स्वयंसेवकों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास से संबंधित प्रत्येक दिन स्त्रोत व्यक्तियों की व्यवस्था की जाति रही! और स्त्रोत व्यक्तियों के द्वारा स्वयंसेवकों को व्यक्तियों का सर्वांगीण विकास स्वच्छता पॉलीथिन उन्मूलन कार्यक्रम नशा निवारण संबंधी पर्यावरण ड्रग एब्यूज राष्ट्रीय सेवा योजना इतिहास से संबंधित विशेष जानकारी दी जाति थी! इस राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर में छ: जिले सिरमौर शिमला किन्नौर कुल्लू मंडी एवं लाहौल स्पीति के 400 स्वयंसेवी होने भाग लिया! इनमें से पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए 50 स्वयंसेवकों का चयन किया गया जिनमें 25 लड़के एवं 25 लड़कियां शामिल हैं! राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर एवं कैंप कमांडर राम भज शर्मा ने संयुक्त बयान में कहा कि इस शिविर में कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयं सेवकों के लिए विद्यालय की ओर से खाने-पीने एवं रहने की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई जिसमें स्थानीय विद्यालय के स्टाफ सदस्यों विद्यार्थियों स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं स्थानीय महिला मंडलों तथा युवक मंडलों का विशेष योगदान रहा! प्रत्येक दिन सांय कालीन को प्रत्येक जिलों से आए हुए स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश की जाते थे जिन्हें स्थानीय जनता द्वारा खूब सराहा गया! मुख्य अतिथि महोदय डॉक्टर एच एल शर्मा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि सभी राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवीयों को अनुशासन का परिचय देना चाहिए सभी विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होना संभव है! विद्यार्थियों के अंदर सेवा भाव कूट कूट कर भरा होना चाहिए कभी राष्ट्र निर्माण हो सकता है राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवकों की अहम भूमिका होती है! अंत में मुख्य अतिथि महोदय के समक्ष प्रत्येक जिलों से आए हुए स्वयंसेवकों द्वारा एकल गान समूह गान एकल नृत्य समूह नृत्य एवं लोक नृत्य पेश किया गया! अंत में मुख्य अतिथि द्वारा इस राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर में स्वयंसेवकों को अपनी सेवाएं देने पहुंचे मास्टर ट्रेनर रो, अतिथियों का अच्छी तरह से आओ भगत करने के उपलक्ष में स्थानीय विद्यालय के स्टाफ विद्यार्थियों महिला मंडलों एवं जिन स्वयंसेवकों का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन हुआ है उन सभी को सर्टिफिकेट मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया! इस अवसर पर राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर प्रधानाचार्य लोकेश नेगी कैंप कमांडर राम भज शर्मा परेड कमांडर शशि बाला नेगी मीडिया प्रभारी उर्मिल चौहान सेवानिवृत्त अध्यापक गुमान नेगी राजेंद्र नेगी पंकज सूद भगत राम शर्मा स्थानीय विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी भूपेश नेगी परीक्षा नेगी स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान सूरत शर्मा सुरेश शर्मा पंचायत प्रधान उपप्रधान वार्ड सदस्य सुरेंद्र नेगी केंद्र अध्यक्ष मास्टर ट्रेनर्स महिला मंडल प्रधान उपप्रधान जिला परिषद सदस्य स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थी एवं सभी 400 स्वयंसेवक मौजूद रहे!

Check Also

चूड़धार में हल्का हिमपात जारी  समूचा चौपाल क्षेत्र शीत लहर की चपेट में

चूड़धार में हल्का हिमपात जारी  समूचा चौपाल क्षेत्र शीत लहर की चपेट में कमल शर्मा …