प्रदेश कांग्रेस भंग कुलदीप बने रहेगे पद पर

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 20 नवम्बर19

प्रदेश कांग्रेस भंग कुलदीप बने रहेगे पद पर

शिमला (ब्यूरो): राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने  प्रदेश कांग्रेस पार्टी संगठन  को भंग कर दिया है  राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव केसी वेनु गोपाल ने बुधवार को  आदेश जारी किए है जिस में ये भी स्पष्ट किया गया है प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर पद पर बने रहेगे  और प्रदेश के बाकी सभी पदाधिकारियों को हटाया जा चुका है जिला, और ब्लॉक स्तर पर सभी अध्यक्ष महासचिव भी ऑटोमेटकली कार्यकारणी भंग होने से हट चुके है
  उधर इस फरमान के बाद प्रदेश कांग्रेस में राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है, खास सूत्रों की माने तो वर्तमान में प्रदेश कांगेस के पदों पर और जिला ब्लॉक के कुछ पदाधिकारी दिल्ली कूच करने की तैयारी में है कुछ रवाना हो चुके है सूत्रों की माने तो ये पदाधिकारी  अपनी पोजिशन कांग्रेस में बरकरार रखने के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं से संपर्क कर सकते है? उधर अब
कार्यकर्ताओ की बात  को माने तो संगठन से बाहर रहे हिमाचल के पूर्व विधायक और मंत्रीयो को संगठन की मजबूती के लिए जिमेदारिया सौपी जा सकती है ।

Check Also

केवल राम चौहान जिला कल्याण अधिकारी शिमला के पद से सेवानिवृत