Breaking News

Live रिपोर्ट:चौपाल के सभी एकल विद्यालय में नशे से दूर रहने की सीख निकाली रैली

       सीएनबीन्यूज़4 हिमाचल  
चौपाल(19 नवम्बर)ब्यूरो:- एकल अभियान दक्षिण संभाग हिमाचल प्रदेश भाग शिमला
अंचल चौपाल गतिविधि विभाग के अंचल गतिविधि प्रमुख गोपचंद व समस्त कार्यकर्त्ता तथा समिति सदस्यों आचर्य व बच्चों द्वारा अंचल चौपाल के सभी 240  एकल विद्यालयों  व गांव मे नशे कि बुरी आदतों से दूर रहने व इसके दुष्परिणाम के बारे मे नशा निवारण अभियान जागरूकता रैली का आयोजन व विभिन्न कार्यक्रमों जैसे नाटक तथा भाषणों आदि द्वारा बच्चों से लेकर सभी वर्गो के लोगो को गांव गांव मे आ गया एकल अभियान का प्रत्यक्षी करण के रूप मे सभी अंचल व संच के कार्यकर्त्ता समिति सदस्यों तथा बच्चों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है जिसके लिए अंचल गतिविधि प्रमुख अंचल चौपाल गोपी वज़ीर सभी समिति सदस्यों व कार्यकर्त्ता का गतिविधि विभाग कि और से  नशा मुक्त गांव व समाज को नशे कि बुरी आदतों से दूर रहने के लिए व इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
  छाया चित्र व चलचित्र
अंचल गतिविधि प्रमुख
अंचल चौपाल
गोपी वज़ीर cnb न्यूज़4हिमाचल

Check Also

मेरिट में आने पर चिल्ड्रन ऑफ स्टेट ने की मॉल रोड़ की सैर

होनहार बच्चियों को पसंदीदा उपहार देकर किया सम्मानित दसवीं की कक्षा में 90 फीसदी से …