केदी में प्रभात फेरी से शुरू हुई राज्य युवा शिविर की शरुआत

डीडी जंसटा

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल

नेरवा(17नवंबर19) ब्यूरो:-शिक्षा खंड नेरवा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैदी में चल रहे राज्य युवा नेतृत्व शिविर की शुरुआत

सुबह प्रभात फेरी से हुई उसके बाद योग प्राणायाम एवं प्रार्थना सभा करवाई गई! तत्पश्चात सभी चारों समूहों को समूह के प्रभारी के साथ अलग अलग चिन्हित स्थानों पर परेड के अभ्यास के लिए भेजा गया! राज्य युवा नेतृत्व शिविर के कैंप कमांडर राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दूसरे दिन के स्रोत व्यक्ति प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विजमल दिनेश स्टेटा रहे तथा दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थरोच भूपेंद्र सिसोदिया रहे! सर्व प्रथम इन दोनों महान विभूतियों को राष्ट्रीय सेवा योजना हिमाचल प्रदेश के राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैदी के प्रधानाचार्य एवं ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी लोकेश नेगी स्थानीय विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी भूपेश नेगी महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतीक्षा नेगी एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा स्त्रोत व्यक्ति तथा मुख्य अतिथि को राष्ट्रीय सेवा योजना की टोपी बैज एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया! स्त्रोत व्यक्ति दिनेश स्टेटा ने शिविर में 6 जिलों से आए हुए 400 स्वयंसेवकों को व्यक्तित्व विकास संबंधी विशेष जानकारी उपलब्ध करवाई तथा मुख्य अतिथि महोदय ने स्वयंसेवकों को अनुशासन संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि अनुशासित स्वयंसेवक राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा कर सकता है! प्रोजेक्ट वर्क के दौरान खाला क्यार से कैदी के लिए आने वाले सड़क का निर्माण करने के लिए पत्थर इकट्ठे किए जो बरसात में बादल फटने से क्षतिग्रस्त हो गया था तथा कैदी से गोलनु तक जाते हुए रास्तों की तथा मंदिर परिसर की सफाई की ! मंदिर जाते ठहाल गांव में महिलाओं को स्वच्छता संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई गई! इस अवसर पर जिला शिमला सिरमौर मंडी कुल्लू किन्नौर के स्वयंसेवकों द्वारा एकल गान समूह गान समूह नृत्य लोक नृत्य आदि शानदार प्रस्तुति दी गई! इस अवसर पर राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर प्रधानाचार्य लोकेश नेगी कैंप कमांडर राम भज शर्मा परेड कमांडर शशि बाला नेगी मीडिया प्रभारी उर्मिल चौहान सीनियर असिस्टेंट पंकज सूरत भगत राम शर्मा स्वयंसेवकों को अपनी सेवाएं देने पहुंचे विभिन्न जिलों से आए हुए मास्टर ट्रेनर्स स्थानीय विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे!

Check Also

शिक्षा मंत्री ने किया चनैर विद्यालय के मेहर सिंह चौहान ब्लॉक का लोकार्पण

गुणात्मक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर दिया जा रहा बल – शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने …