बांका/बाराहाट प्रखंड अन्तगर्त पीआरसी औरिया में दो दिवसीय अक्षर आँचल के तहत चक धूम कार्यक्रम कि शुरुआत की गई । कार्यक्रम के प्रशिक्षक रेखा कुमारी ने कबाड़ से लेकर जुगाड़ की प्रशिक्षण दी । जिसमे कागज से तरह तरह का फूल नाव और बेकार पड़े प्लास्टिक की बोतल का इस्तमाल करने के बारे में बताया गया ।मौके पर अमरकांत रजक,सुनील दास, रीना कुमारी,ब्रजेश कुमार रजक ,प्रेमकान्त रजक,मो0 हसन राज,चंदा कुमारी,बबीता कुमारी उपस्थित थे ।
Check Also
Breaking news:कुपवी के एसडीएम का एडिशनल चार्ज रहेगा चौपाल के एसडीएम के पास 7फरवरी को प्रदेश सरकार ने किए आदेश जारी
.चौपाल:(ब्यूरो 7फरवरी):- एसडीएम कार्यलय कुपवी जो अभी नया सबडिवीजन हिमाचल प्रदेश सरकार ने बनाया है …