डीडी जंसटा/कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 13नवम्बर19
चौपाल/ नेरवा ब्यूरो:-चौपाल में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है तथा समापन अवसर पर डीएसपी वरुण पटियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की,

प्रतियोगिता के फाइनल में मेडिकल विभाग की टीम ने निर्धारित ओवर में 108 रन बनाये तथा बिजली बोर्ड की टीम 92 रन पर ही आल आउट हो गई और मेडिकल विभाग ने 16 रन से यह प्रतियोगिता जीती, प्रतियोगिता में कनिष्क मेहता को मैन ऑफ़ दी सीरिज, विशाल शर्मा को बेस्ट बैट्समैन, संजीव बरागटा को बेस्ट बोलर, संतोष शर्मा को बेस्ट फील्डर का ख़िताब दिया गया, प्रतियोगिता के समापन पर डीएसपी वरुण पटियाल ने विजेता टीम को इनाम बांटे
CNB News4 Himachal Online News Portal