बेटी का हत्यारा बाप गिरफ्तार

प0 चंपारण बेतिया बेतिया।

प0 चंपारण के सिरिसिया ओपी अन्तर्गत भीकमपुर बिजबनिया गाँव में अपनी ही बेटी को कुदाल से काट कर हत्या कर देने वाले पिता को मात्र 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। कांड की पुष्टि करते हुए सिरिसिया ओपी थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया की हत्या होने के बाद से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर गाँव के ही पास से नाटकीय ढंग से आरोपी विरगुन साह को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार विरगुन साह ने विगत 11 जून 2017 को अपने ही बेटी को कुदाल से काट कर निरशंस हत्या कर दी थी। मृतक 7 वर्षीय दीपा कुमारी के माँ के ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था। गिरफ्तार विरगुन साह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज गया है।

Check Also

Breaking news:कुपवी के एसडीएम का एडिशनल चार्ज रहेगा चौपाल के एसडीएम के पास 7फरवरी को प्रदेश सरकार ने किए आदेश जारी

.चौपाल:(ब्यूरो 7फरवरी):- एसडीएम कार्यलय कुपवी जो अभी नया सबडिवीजन हिमाचल प्रदेश सरकार ने बनाया है …