चकराता महाविद्यालय के दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ

।।From- Prof.K.L.Talwar, Principal,Govt.Degree College Chakrata, Dehradun.

°°°°°°°°°°°°°°°°°°¶

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास: प्रो.तलवाड़   

♂ चकराता महाविद्यालय के दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ

 चकराता/ उत्तराखंड
       हिमाचल ब्यूरो;—–
 (cnbnews4himachal)10नवम्बर19-:—
 श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ शिलगुर मैदान में अत्यंत हर्षोल्लास से प्रारंभ हुआ।
प्रिंसिपल डिग्री कॉलेज
चकराता प्रो.के.एल.तलवाड़ ने प्रतिभागियों को खेल भावना से प्रतिभाग की शपथ दिलाई और कहा कि फिट इंडिया के तहत ही सभी उत्साह से प्रतिभाग करें। क्रीड़ा प्रभारी डा.कुलदीप चौधरी ने दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रथम दिवस 100 मी.दौड़ में छात्रा वर्ग से मंजिता,स्मिता व सरिता तथा छात्र वर्ग से गौरव,अरुण व विपिन क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 200 मी.दौड़ में कांता प्रथम,मंजिता द्वितीय व सरिता तृतीय तथा रमेश प्रथम,अमित द्वितीय व विपिन तृतीय रहे।
गोला फेंक छात्र वर्ग में गौरव पहले, प्रदीप दूसरे व प्रवीण तीसरे स्थान पर रहे जबकि छात्रा वर्ग से महिमा प्रथम,काजल द्वितीय व सुनीता तृतीय रहे।विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए
डा.सुनील कुमार, डा.अरविंद वर्मा, डा.संजीव शर्मा, डा.सीमा पुंडीर, डा.नरेश चौहान, डा.देशराज सिंह, रोशनलाल, मनीष पंवार, रोशन बख्श,अंकुर, अंजली, अर्जुन व विनोद जोशी सहित छात्रसंघ पदाधिकारी व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे
°°°°°°°°°°°°°°°°
।।।।।। फोटो : स्पोर्ट्स के मौके
(Cnbnews4 himachal
            परिवार की तरफ से
देवभूमि उत्तराखंड  राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता है
            (सम्पादक )

Check Also

शिक्षा मंत्री ने किया चनैर विद्यालय के मेहर सिंह चौहान ब्लॉक का लोकार्पण

गुणात्मक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर दिया जा रहा बल – शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने …