उत्तराखंड पाबौ(पौड़ी)महाविद्यालय ने निकाली स्वच्छता रैली

 

 

सूचना:-खबरो के लिए संपर्क नम्बर 8894151613 व्हाट्सएप

संपादक सीएनबीन्यूज़4हिमाचल

 

चमन नायक/कमल शर्मा
Cnbnews4himachal 7नवम्बर2019

उत्तराखंड पाबौ(पौड़ी)महाविद्यालय ने निकाली स्वच्छता रैली

(ग्राम सिमखेत लिया गोद)

त्यूनी उत्तराखंड/ शिमला हिमाचल:- ब्यूरो:-
हिमाचल का पड़ोसी उत्तराखंड राज्य के राजकीय महाविद्यालय पाबौ (पौड़ी)


द्वारा एक स्वच्छता रैली निकली गई । यह रैली महाविद्यालय के प्रांगण से प्रारंभ हुई तथा “पाबौ” बाज़ार होते हुए सिमखेत पहुँची। महाविद्यालय द्वारा ग्राम सिमखेत को जागरूकता कार्यक्रमों के लिए गोद लिया प्राचार्य प्रोफ़ेसर आर. के.उभान ने इस मौके लोगों को जागरूक करते हुए कहा स्वच्छता रखना बहुत जरूरी है उन्होंने आस पास घर बाजार में साफ सफाई रखने पर बल दिया जागरूक किया ।इस अवसर पर डॉक्टर कुसुमलता नौटियाल, रजनी बाला, मुकेश कंडारी व ग्राम प्रधान रश्मि उपस्थित थी।महाविद्यालय के प्राध्यापकों व छात्र/छात्राओं द्वारा जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता,शिक्षा, स्वास्थ्य,नशामुक्ति आदि कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जन सहभागिता के महत्व पर विचार व्यक्त किए गए।

फोटो:- जगरूकता रैली के मौके

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …