शिक्षा मंत्री ने वार्षिक समारोह के मौके छात्रो को दी नैतिकता की शिक्षा

कमल शर्मा

Cnbnews4himachal

शिक्षा मंत्री ने दयानंद पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में छात्रों  की दी नैतिकता की शिक्षा

शिमला (7 नवम्बर,2019)ब्यूरो:-
शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने  दयानंद पब्लिक स्कूल द्वारा गेयटी थिएटर में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने बताया कि आज हमें अपने बच्चों को नैतिक शिक्षा तथा संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने की जरूरत है ताकि आने वाली पीढ़ी का बेहतर निर्माण हो सके। उन्होंने बताया कि संस्कार, संस्कृति एवं नैतिक शिक्षा के बदौलत ही भारत विश्वगुरू बना था, जिसे आज संजोए रखने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि बढ़ती नशाखोरी के खिलाफ हम सबको ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा खेलकूद गतिविधियों में शामिल करें ताकि बढ़ते नशे की चलन से दूर रहे और स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
उन्होंने बताया कि संस्था के संस्थापक स्वामी दयानंद द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाई गई थी, जिसके पश्चात डीएवी स्कूलों से निकले विद्यार्थियों ने आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य नाटिका पेश की गई, जिसके माध्यम से शिक्षा के द्वारा बच्चों में उचित मूल्यों का संवर्धन व नवयुग भारत निर्माण था।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हजार रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में डी.ए.वी.सी.एम.सी. चेयरमैन आर.सी. जीवन, क्षेत्रीय प्रबंधक अनुराधा शर्मा, उप-महानिदेशक उच्च शिक्षा विभाग राजेश्वरी बत्ता, स्कूल प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।

फ़ोटो समारोह के मौके

 

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …