कमल शर्मा 7नवम्बर19
चौपाल के पास अलीधार में कार लुढ़की सभी सुरक्षित
cnbnews4himachal:- चौपाल:-चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर चौपाल से 21 किमी दूर अली धार में

एक कार एचपी8ए 3953 जा कर नाली में लुढ़क गई दुर्घटना का कारण हल्की वर्षा से सड़क पर पैदा हुई फिसलन बताई जा रही है इस घटना में सभी सवार सुरक्षित है पहाड़ी के साथ टकराने से हल्के झटके लगे है प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक वाहन चालक ने ब्रेक लगा कर काफी पीछे वाहन को रोकने की कोशिश की तो वाहन सड़क की फिसलन पर घसीटती हुई आगे निकल गया गनीमत है कार का रुख पीछे को हो गया जिस हिसाब से गाड़ी फिसलती हुई आगे निकली बहार को कार चली जाती तो काफ़ी नुकसान हो जाता इस हादसे में सभी सुरक्षित है
CNB News4 Himachal Online News Portal