कमल शर्मा/7नवम्बर19
हादसा : रविन्द्र नेगी चौपाल लालपानी का था ये परिवार
चौपाल की मारुति गिरीपुल के पास गिरी 2 की मौत
राजगढ़/चौपाल:- (सीएनबीन्यूज़4हिमाचल) ब्यूरो :- गिरीपुल से 2 किलोमीटर दूर एक मारुति कार नंबर एचपी 08ए 34 89 के लगभग 400 मीटर खाई में गिरने से उसमें से सवार तीन लोगों में से दो की मृत्यु हो गई
तथा 1 घायल है प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये कार सोलन से चौपाल की ओर आ रही थी जोकि सुबह 3:00 बजे के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जैसे इसकी सूचना पुलिस चौकी गिरिपुल को मिली तो गिरी पुल से पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा घायलों को खाई से निकाला जिसमें से एक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी तथा एक ने अस्पताल में दम तोड़ा यह सभी चौपाल के लाल पानी गांव के रहने वाले हैं जिनमें मृतको की पहचान कौशल्या देवी पत्नी रविंद्र नेगी गांव लाल पानी अर्चना कुमारी पुत्री रविंद्र नेगी गांव लालपानी के रूप में की गई है तथा राहुल पुत्र रविंदर लाल पानी (चौपाल ) घायल है जिसका इलाज सिविल अस्पताल सोलन में चल रहा है पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
CNB News4 Himachal Online News Portal