चौपाल लिविंग वैल्यूज पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव आयोजित

कमल शर्मा

सीएनबीन्यूज़4 हिमाचल 5नवम्बर 2019

चौपाल लिविंग वैल्यूज पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव आयोजित”

  चौपाल: लिविंग वैल्यूज पब्लिक स्कूल चौपाल में  वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधानाचार्य मोहन केस्टा ने की,

दीप प्रज्वलन तथा वन्देमातरम गीत के साथ तथा पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ, समारोह में  बच्चों ने   डांडिया, पहाड़ी, पंजाबी, नृत्य पेश किया,  स्कूली छात्रा रीदम, उज्जैनी, सेजल, पूर्वी ने भी सोलो डांस पेश कर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया, समारोह के मध्य स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंदर जुरटा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला,    कार्यक्रम के अंत में  मुख्य अथिति ने अकेडमिक व अन्य गतिवधियों में अव्वल रहें आरुशी, अन्नन्या गोप्टा, सृष्टि, आरुषी, आदित्या, इशान, प्राथन, सुहाना, आयुष, कर्मन्या, दक्ष जस्टा, भूमिका, आयुषी, मन्नत, प्रज्वल, नितिन, अभिनव, मुस्कान, उन्नति सूद, विभा, आर्यन, गुंजन, उज्जैनी, तनूजा, आया, अनीष, मीनाक्षी, सुजल, उज्जवल, शिवांगी, सृष्टि, अपर्णा, विभोर, अमृता, कुश, प्रज्वल, महक, बादल, यश, सृष्टि, कशिश श्रेया, प्रांजल, अभया गुप्ता, अयुंश, सूर्यांश, रीदम, मुस्कान, तनिष व अंशुल शर्मा  को पुरस्कृत किया,

 इस अवसर पर  प्रिंसिपल हरी शर्मा, मधु शर्मा, विजय केस्टा, सुनीता शर्मा,  प्रिंसिपल विभा पब्लिक स्कूल राजेश्वर नेगी सत्या मधाइक बीआर शर्मा, वीरेंदर नेगी,  नीना जस्टा, रीता, वीरेंदर थापन, यशपाल, अक्षय, प्रभा ,द्विन्ति  भावना सूद, शर्मा,नीना शर्मा ,मधु बरागटा, लाता,रीटा, अक्षय, वीरेंद्र थापन,प्रभा यशपाल,सहित सभी अभिभावक उपस्थित रहे।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …