सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 4 नवम्बर 2019
कमल शर्मा/ डीडी जंसटा
♀हिमाचल पोस्टल ले गया वॉलीवाल की ट्राफी
♂चौपाल में पंचायत के उपचुनाव 20 ने भरे पर्चे
नेरवा:-(डीडी जंसटा):- नेरवा के राजकीय महाविद्यालय महाविद्यालय की खेल परिसर में चल रहे नेरवा उत्सव प्रतिस्पर्धा का आज विधिवत समापन हो गया।तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में 36 टीमो के खिलाड़ियों के खिताब जीतने के लिए जोर आजमाइश की।“
पहली बार महिला वर्ग की कबडडी प्रतियोगिता में कुपवी टिककर विजेता व कबडडी अकेडमी नेरवा उपविजेता रही।पुरूष वर्ग बालीबाल में हिमाचल प्रदेश पोस्टल विजेता व उपविजेता स्पोर्ट्स क्लब जुब्बल रही।पुरूष वर्ग कबडडी में फतेहगढ़ साहिब उन्ना विजेता व स्पोर्ट्स क्लब शीलाई उपविजेता रही टीम रही।कबडडी में बेस्ट रेडर विशेष फतेहगड साहिब ,बेस्ट डिफेंडर बाबा उन्ना ,बेस्ट आल राउंडर उमेश शर्मा शिलाई रहे। महिला वर्ग कबडडी में बेस्ट रेडर भूमिका कबडडी अकेडमी नेरवा ,बेस्ट डिफेंडर तनुजा टिककर, बेस्ट आल राउंडर सत्या कबडडी अकेडमी नेरवा रही ।बालीबाल पुरुष वर्ग में बेस्ट अटेकर अभिषेक सोनी एच पी पोस्टेल,बेस्ट सेटर पारस जुब्बल, बेस्ट लिबरो अक्षय कपटा ,प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट अमित खागटा रहे।सभी खिलाड़ियों को पारितोषिक समापन समारोह के मुख्य अतिथि संदीप सूद व्यवसायी, समाजसेवी,गेस्ट ऑफ ऑनर राजीव भीखटा प्रधान व्यपार मंडल नेरवा, स्पेशल गेस्ट मोहन नारटा अध्यक्ष डी ई पी असोसिएशन हिमाचल प्रदेश ने खिलाड़ियों को पारितोषिक बांटे।इस मौके भाजपा मंडल अध्यक्ष चौपाल मंगत राम शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष रमला रानटा,अध्यक्ष अल्पसंख्यक जिला महासू संजू शेख, संगठन मंत्री सरला गुनसाइक, मीडिया प्रभारी रेखा मनसाईक ,खुन्द नेवल से बी डी सी सदस्य मनोहर शर्मा, पत्रकार संघ नेरवा के अध्यक्ष सुरेश सूद,क्षितिज सूद, फ्रेंड्स क्लब के प्रधान विनोद झगटा, जे पी एस के प्रधानाचार्य डी आर खीमटा,आई टी आई नेरवा के प्रधानाचार्य नागेन्द्र चौहान, सोनिया चौहान,पूर्व प्रधान नेरवा उत्सव अमर सिंह विजवाडीया,सालिग राम खागटा, अमर सिंह खागटा ,काना सिंह ने भी उपस्थित दर्ज कराई।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रधान बेबी तंगडाईक ने सभी ऑफिशियलस,क्लब के सदस्यों, पुलिस विभाग, आई टी आई, राजकीय महाविद्यालय नेरवा, एस डी पब्लिक स्कूल नेरवा ,व्यपार मंडल व स्थानीय जनता का आभार प्रकट किया।
चौपाल में पंचायत के उपचुनाव
पंचायत उप चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे,
चौपाल: (कमल शर्मा ):- विधानसभा क्षेत्र चौपाल की तीन ग्राम पंचायतो के लिए प्रधान पद के लिए 20 उम्मीदवारों ने नामांकन भरें है, जिसमें तहसील नेरवा की ग्राम पंचायत मधाना से रविंदर चौहान, रीना देवी, राजेंदर, राम लाल, कँवर सिंह, ओम प्रकाश, सोहन सिंह, काना सिंह व विजय सिंह सहित नौ ने नामांकन भरें, तहसील चौपाल कि ग्राम पंचायत जावग छमरोग से शेर सिंह, आशुतोष, रोशन लाल, चेत राम, सोहन सिंह, राजेंदर कुमार, सुरेश, संदीप व रमेश सहित नौ उम्मीदवारों ने नामांकन भरें जबकि तहसील कुपवी की ग्राम पंचायत झोकड के लिये एक ही उम्मीदवार आशा देवी पत्नी मोहन सिंह ने नामांकन भरा है । खंड विकास अधिकारी चौपाल अरविन्द गुलेरिया ने कहा 5 नवम्बर को नामांकन की जाँच की जायगी व 7 नवम्बर को नामांकन वापसी होगी तथा उसी दिन चुनाव चिन्ह आबंटित किये जायेगे,