डीडी जंसटा बने अनुसूचित जाति संगठन के अध्यक्ष 💐एक और मामला लकड़ी पकड़ी:


1■डीडी जंसटा बने चौपाल अनुसूचित जाति संगठन के अध्यक्ष

2■ कुपवी के धोताली में पकड़ी अवैध लकड़ी—–

कमल शर्मा/संजीव शर्मा 3नवम्बर2019

चौपाल/कुपवी/सराह(cnbnews4himachal):- चौपाल के अम्बेडकर भवन में चौपाल अनुसूचित जाति संगठन का चुनाव पिछली कार्यकारणी को भंग करके कार्यवाहक सभापति इंदर डोगरा की अध्यक्षता में नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिस में सर्वसम्मति से डीडी जंसटा को अध्यक्ष चुना गया ,पांशु राम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जीत सिंह नेहटा महासचिव,परमानंद गाजटा कोषाध्यक्ष,रमेश हराईक,इंदर सिंह डोगरा,संत राम गाजटा,हीरा सिंह तिलटा,रत्न सिंह,धनी राम डोगरा को मुख्य सलाहकार व अन्य सभी को संगठन के कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए ।नई कार्यकारिणी द्वारा संगठन की आगामी बैठक की तिथि 1दिसम्बर 2019 दिन रविवार तय की गई है।

कुपवी के धोतली में पकड़ी अवैध लकड़ी

कुपवी/सराह(संजीव शर्मा) चौपाल के तहसील कूपवी के अंतर्गत धोताली में अवैध रूप से देवदार के 17 स्लीपर ले कर जा रहे  पिकअप एचपी 72 सी 1715 को एक गुप्त सूचना पर वन विभाग ने पकड़ कर अवैध लकडी पिकअप कब्जे में ले के वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है और
वन विभाग के  अधिकारी आरओ रमेश चौहान फॉरेस्ट गार्ड मेंहर सिंह तंगड़ाईक चौकीदार तोमर केदार व रघुवीर का इस मामले को ले कर कहना है कि उन्होंने गाड़ी के आगे पत्थर डालकर गाड़ी को रोका इस गाड़ी में 3 व्यक्ति सवार थे इसकी सूचना वन विभाग ने पुलिस थाना कुपवी को दी तथा पुलिस ने मौका पर पहुच कर आगे कर्यवाही शुरू कर मामला दर्ज कर अवैध लकड़ी से लदा पिकअप अपने कब्जे में ले लिया ।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …