चौपाल छात्र कल्याण संघ ने शिमला में लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

चौपाल छात्र कल्याण संघ ने शिमला में लगाया ब्लड डोनेशन कैंप
कमल शर्मा 3नवम्बर 2019
चौपाल(सीएनबीन्यूज़4हिमाचल):- चौपाल छात्र कल्याण संघ ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में चौपाल के समाजसेवक एवं सीनियर एडवोकेट  स्व, सोहन किमटा और उनके पुत्र स्व, नवीन किमटा की याद में एक ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया,
जिस की अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि चौपाल के युवा नेता एवं भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता नरेश चौहान ने की इस मौके उनके साथ नरेश दास्टा विशेष रूप से उपस्थित रहे  इस कैम्प में युवाओं और युवतियों एवं आम लोगो ने रक्त दान किया और 78 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस कार्यक्रम को “आईआई आरडी” संस्था के सहयोग से सफ़ल।बनाया गया  काबिले गौर है,चौपाल  छात्र  कल्याण संघ प्रतिवर्ष इस तरह के कैम्प आयोजित करता आ रहा है,
इस मौके  सोहन किमटा की पुत्री अधिवक्ता शीतल किमटा, मनीषा किमटा ,राकेश बबली,  रवि ठाकुर, शंकर पंडित,लोकेंद्र ठाकुर, संघ के चेयरमैन दिनेश , सचिन ,व अन्य सभी संघ के  सदस्य  इस मौके मौजूद रहे,इस  सराहनीय कार्य के लिए नरेश दास्टा ने सभी आयोजको को बधाई दी
फोटो: ब्लड डोनेशन कैम्प के मौके शिमला रिज मैदान में चौपाल  छात्र कल्याण संघ एवं अन्य
फोटो:-ब्लड डोनेशन कैम्प के मौके
फोटो:-  कैम्प के मौके
फोटो आयोजन के मौके लगा ब्लड डोनेशन कैम्प

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर में 10 करोड़ की पेयजल परियोजनाएं की लोकार्पित

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर में 10 करोड़ की पेयजल परियोजनाएं की लोकार्पित कमल शर्मा शिमला:(12नवम्बर2024):-उप-मुख्यमंत्री मुकेश …