नेरवा में छठ पूजा देखने को मिली पूर्वांचल की अनूठी संस्कृति का नजारा
डीडी जंसटा : 3नवम्बर2019
नेरवा:(सीएनबीन्यूज़4 हिमाचल) :-समूचे देश में रही छठ पर्व की धूम।पूर्वांचल की अनूठी संस्कृति का नज़ारा हिमाचल, उत्तराखंड, यू पी, बिहार ,पंजाब,हरियाणा ही नही बल्कि भारत के साथ विदेशों में भी देखने को मिला
।एक विधान के अनुसार मान्यता है कि द्वापरयुग में परशुरामजी ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर तीन दिनों तक निर्जर उपवास का विधान गढ़ा था।ये व्रत सुख ,शांति,समृद्ध, सौभाग्य, व संतान प्राप्ति व जीवन मे आरोग्य के लिए किया जाता है लेकिन काबिले गौर है कि इसमें कोई मूर्ति पूजा नही की जाती केवल छठी माँ की प्रतिमा व माँ गंगा व सूर्य पूजा का ही विधान है और पूजा में प्रकृति से उत्तपन्न गन्ना, गुड़,फूल,फल को नैवेद्य के रूप में प्रयोग में लाया जाता है।इस व्रत को महिलाएं, पुरूष व मुस्लिम समुदाय के लोग भी संतान प्राप्ति व आरोग्य के लिए करते हैं।।