“दर्दनाक हादसा-
Cnbnews4himachal
2नवम्बर2019
देईया धोताली रोड़ एक्सीडेंट में एक और मौत
चौपाल(कमल शर्मा) देईया धोताली
ब्लैरो कैम्पर हादसे के दूसरे घायल ब्यक्ति ज्ञान रमचाईक भी चल बसे है
फ़ाइल ;-फ़ोटो ज्ञान रमचाईक
इस हादसे अब मृतकों की संख्या एक से बढ़ कर 2 हो गई है। गौरतलब है ब्लैरो कैम्पर एचपी 08ए
ग्राम पंचायत देइया के गढाच जो देइया से 1/2 कि० मी० दूर देइया दोताहली सडक पर समय करीब 12:10 बजे दिन एक बलेरो केम्पर न० HP 08A 2538 दुघर्टना ग्रस्त हो गई थी जिस में (1) भोपिन्दर सिंह खागटा पुत्र स्व० हरिया राम गांव व डाक घर ज्ञां तैहसिल नेरुवा जिला शिमला उर्म करीब 52 साल की मौका पर ही मृत्यु को गई थी। (2) ज्ञान सिंह पुत्र स्व० सुख राम गांव बागना डा०नेरुवा तैहसिल नेरुवा जिला शिमला उर्म करीब 40 वर्ष इस हादसे में घायल थे लेकिन गंभीर चोटें होने से इन का इस हादसे में निधन हो गया है। ज्ञान सिंह रमचाईक भाजपा के कर्मठ कार्यकता थे हादसे के बाद से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है इस घटना में प्रभावित दोनों परिवारों के प्रति क्षेत्र वासियों ने अपनी संवेदना ब्यक्त की है, परगना चेहता के नरेश दास्टा ने क्षेत्र वासियों और खुद की तरफ से शोक प्रकट किया है। उधर इस हादसे पर चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा पूर्व विधायक डॉ. सुभाष मंगलेट, ने गहरा दुख प्रकट किया है