सराह पुलबाहल रोड़ पर कार गिरी दो कीमौत

संजीव शर्मा /सराह

31 अक्टूबर2019

सराह पुलबाहल रोड़ पर कार गिरी दो कीमौत

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
सराह(चौपाल) चौपाल मण्डल के अंतर्गत -बीती रात  थाना चौपाल से लगभग 35 कि०मी० दूर
पुलिस चौकी पुलबाहल क्षेत्र मे सराह  पुलबाहल सडक  ( मणाह लाणी नामक स्थान) पर  एक A/F  Aulto Car दुघर्टना ग्रस्त हो गई हैैं। जिस में सवार दो ब्यक्तियो की इस हादसे में मौत हो गई है  ।
मृतकों के शव को चौपाल थाना पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया है । मृतको की पहचान (1) प्रताप उर्फ काकू पुत्र लछी राम गांव थाणा डाक पुलबाहल तैहसिल चौपाल व उर्म करीब 55 वर्ष । (2) विरेंद्र उर्फ मिन्टू पुत्र राम लाल गांव चयावग डाक घर पुलबाहल तैहसिल चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 25 वर्ष के रुप मे कि गई है । तथा यह उपरोक्त गाडी प्रताप उर्फ काकू की बतलाई जा रही है जिसने यह गाड़ी कुछ समय पहले ही ले रखी थी ।  दोनों मृतक व्यक्ति मणाह सडक पर ढाबा चलाते थे । पुलिस ने मामला दर्ज  कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है । दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …