कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4 हिमाचल
28अक्टूबर2019
चौपाल में लाश मिली मामला दर्ज मृतक की शिनाख्त पूरी
” स्कैच —
चौपाल : दीवाली की रात को चौपाल बाजार के निकट व पुलिस थाने से करीब दो सौ मीटर दूर एक शव बरामद हुआ है , वहां से गुजर रहे राहीगारो ने देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस थाना चौपाल को सूचित किया पुलिस थाना चौपाल से टीम ने जाकर शव हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान दीपक कुमार उर्फ खड्ग सिंह (47) के रूप में की गई है। यह व्यक्ति नेपाली मूल का है व चौपाल में बोदना में किसी व्यक्ति के घर दिहाड़ी मजदूरी करता था। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, शव को सिविल अस्पताल चौपाल के शव ग्रह में रखा गया है व उक्त व्यक्ति के परिजनों को सूचित किया जा चुका है।चौपाल के डीएसपी वरुण पटियाल ने मामले की पुष्टि की है कहा मामले की गहनता से जांच की जा रही है,