Breaking News

चौपाल में आपदा प्रबंधन पर समाज सेवी संस्था ने किया जागरूक

 

कमल शर्मा

Cnbnews4 himachal

चौपाल में आपदा प्रबंधन पर समाज सेवी संस्था ने किया जागरूक
चौपाल(24अक्टूबर) चौपाल तहसील ग्राउंड में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में राज्य आपदा प्रबंधन हेतु हिम आधार लोक कला मंच नालदेहरा के कलाकारों ने प्राकृतिक प्रबंधन पर नाटक और गायन की प्रस्तुति द्वारा यहाँ चौपाल में जागरूक किया यह कार्यक्रम एसडीएम चौपाल अनिल चौहान की अध्यक्षता में किया गया कलाकारों ने पहाड़ी नाटी के माध्यम से और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यहां कार्यक्रम पेश किया, संदेश दिया कि भूकंप व अन्य प्राकृतिक  आपदा के समय किस तरह से खुद का और आसपास के लोगों का बचाव किया जाए नाटक में दर्शाया गया कि भवन का निर्माण किस प्रकार से होना चाहिए कलाकारों ने यहां कई प्रस्तुतियां देकर लोगों को जागरूक किया इस मौके चौपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने भाग लिया एसडीएम अनिल चौहान ने संबोधित करते हुए प्राकृतिक आपदा पर विस्तार से जानकारी दी समझाया प्रकृति से छेड़छाड़ कम करें नदी नालों के नजदीक भवनों का निर्माण न करें
इस मौके नालदेहरा के कलाकार ओमप्रकाश गर्ग,राज कश्यप, तोमर मनोज,दिनेश, निशा और अंजली, ने अपनी कला का प्रदर्शन  कर यहाँ मनोरंजन के साथ संदेश भी दिया, इस मौके चौपाल नगरपंचायत स्टाफ, तहसील दार, शिक्षक छात्रो और वरिष्ठ नागरिकों ने विशेष रूप से भाग लिया
फ़ोटो:- चौपाल में कार्यक्रम के मौके

Check Also

राष्ट्रपति निवास मशोबरा में 15 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा उद्यान उत्सव

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल राष्ट्रपति निवास मशोबरा में 15 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा उद्यान उत्सव इस …