नेरवा के एसडी पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक उत्सव छात्रों को किया सम्मानित

डीडी जंसटा/ cnbnews4himachal

नेरवा(24अक्टूबर):-एस डी पब्लिक स्कूल नेरवा ने बड़े ही हर्षोल्लास से 26 वा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया ।

कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना से किया गया।सभी छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियो में समूचे भारत की झलक दिखाई।भारत विविधता में एकता के लिए प्रख्यात है।देश भक्ति, बेरोजगारी, नशाखोरी, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, आदि विषयों पर नाटक मंचन किया गया और समाज में जागरूकता पैदा करने का संदेश दिया गया।कार्यक्रम के मध्य में प्रधानाचार्य चमन शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर उपस्थित लोगो, अभिभावकों को विद्यालय की उपलब्धियो से अवगत करवाया।एस डी पब्लिक स्कूल नेरवा के 26 वे वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एम आर ब्रागटा अध्यक्ष इजीनियरिंग वैलफेयर असोसिएशन ने शिरकत की और छात्रों को पुरुस्कार वितरित किए।अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व छात्र चमन पिस्टा जो वर्तमान समय में राजकीय महाविद्यालय नेरवा ने बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर मैथेमेटिक्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं, स्पेशल गेस्ट प्रेम वर्मा उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ,शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सेवा निवृत्त मुख्य अध्यापिका सत्या लोथटा, एस एम सी अध्य्क्ष राम लाल शर्मा,कोली समाज के अध्यक्ष हरिचंद डोगरा,नम्बरदार सुरेंदर, आयुर्वेदिक डॉ धर्मेंद्र सिसोदिया, जे पी एस के प्रधानाचार्य डी आर खीमटा , एक्स आर्मी चमन प्रकाश मधाईक ने भी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …