“चौपाल शहीद लेफ्टिनेंट हरिसिंह स्मारक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
कमल शर्मा /cnbnew4himachal
22अक्टूबर 2019
चौपाल(शिमला) ब्यूरो:- स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब चौपाल द्वारा आयोजित 45वी लेफ्टिनेंट हरी सिंह समारक उतर भारत खेलकूद प्रतियोगिता (चौपाल उत्सव) का समापन हो गया है, समापन अवसर पर पूर्व खेल मंत्री ठाकुर राम लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, क्लब के सदस्यों ने ढोल नगाड़ो के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया,
वॉलीबॉल के महिला मुकाबले में साईं होस्टल धर्मशाला ने स्पोर्ट्स होस्टल जुब्बल को हराकर ट्रोफी जीती, पुरुष मुकाबले मस्ताना साहिब संगरूर ने पंजाब पुलिस को हराया।
इसी प्रकार महिला कबड्डी में स्टेट होस्टल बिलासपुर की टीम ने साईं होस्टल धर्मशाला की टीम को हराया तथा कबड्डी के पुरुष मुकाबले में हिमाचल सचिवालय की टीम ने चंडीगढ़ एसोसिएशन की टीम को 4 अंको से पराजित किया, इसके अलावा रविवार रात स्टार कल्चरल नाईट का भी आयोजन हुआ जिसमें नामी कलाकार ठाकुर दास राठी, मोहिंदर राठौर तथा रेशमा शाह ने अपनी कला का जादू बिखेरा,
मुख्य अतिथि राम लाल ठाकुर ने खेल को बढावा देने तथा चौपाल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए स्पोर्ट्स क्लब चौपाल को बधाई दी तथा अंत में विजेता टीम को इनाम बांटे.
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, क्लब के अध्यक्ष रजनीश कीमटा, नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर, क्लब के चीफ पैट्रन रोशन कीमटा, ओपी भोटा, बार कोंसिल सदस्य आई एन मेहता, जगदीश जिंटा, हरी नन्द मेहता, रविंदर चंदेल, कृषण शर्मा, राजेंदर झरटा, दिला राम शर्मा, बलबीर सूरी, डॉ गोपाल, संतोष चौहान, गुलाब सिंह जिंटा, देवेंदर शर्मा भरत भूषण, लोकिंदर शर्मा, जय लाल लोद्टा, विजयपाल, यशपाल तनाइक, रवि अजटा, रमेश चौहान, निकाराम चौहान, दिनेश भोटा, योगेश अजटा, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे,
CNB News4 Himachal Online News Portal