विधायक बलवीर वर्मा ने कुपवी में बांटे फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन

विधायक बलबीर वर्मा ने कुपवी में बांटे फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन

कमल शर्मा

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 10अक्टूबर19 time:08-21pm

कुपवी/चौपाल:- चौपाल के दूरदराज क्षेत्र कुपवी में चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना गृहणी सुविधा योजना(उज्जवला) के अंतर्गत

गृहणियों को फ्री गैस कनेक्शन बांटे इस मौके कुपवी में विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए विधायक बलवीर वर्मा ने कहा
निर्वाचन क्षेत्र चौपाल की नेरुवा और कुपवी क्षेत्र की गृहणियों को “गृहणी सुविधा योजना” (उज्ज्वला) के अन्तर्गत गैस चूल्हा वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है दोनों जगह नेरवा में 475 और कुपवी में। 300 लाभार्थियों को फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन दिए गए है
विधायक ने कहा उन्हें खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस स्वावलंबी और महत्वकांक्षी योजना से देश, प्रदेश की करोड़ों गृहणियों
के साथ-साथ निर्वाचन क्षेत्र चौपाल की हजारों गृहणियां भी लाभान्वित हुई है, बलवीर वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा लकड़ी के धुएँ से होने वाली खतरनाक बीमारियों और परेशानियों से गृहणियों को छुटकारा मिला है। इस मौके गैस एजेन्सी के अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ,सतपाल सहित चौपाल एफएसी के अध्यक्ष शशि चौहान अन्य विभागो के अधिकारी और कर्मचारी एवं इलाके के सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति मौजूद रहे।

फोटो: विधायक बलबीर वर्मा फ्री गैस कनेक्शन बांटते समय का जनसैलाब

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …