नेरवा में शुक्रवार से ड्राप रो बाल स्पर्धा होगी शुरू 

.LIVE TV.. अभियास के मौके

 

नेरवा में शुक्रवार से ड्राप रो बाल स्पर्धा होगी शुरू

डीडी जंसटा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 10अक्टूबर
नेरवा:-चौथी राज्य स्तरीय ड्राप रो बॉल प्रतिस्पर्धा का नेरवा में कल 11 अक्टूबर से विधिवत आगाज होने जा रहा है।इस प्रतिस्पर्धा में शिमला ,सोलन,सिरमौर, कांगडा, उना, कुल्लू, मंडी,बिलासपुर, हमीरपुर व ड्राप रो बॉल स्टेट अकेडमी जिला शिमला के 400 महिला ,पुरूष प्रतिभागी भाग लेंगे।
काबिले गौर है कि पांडुकाल से प्रचलन में आये इस खेल को नेरवा ने भी एक नई पहचान मिलने जा रही है जिससे आयोजन समिति में खासा उत्साह है।चौथी ड्राप रो बॉल प्रतिस्पर्धा के ऑर्गेनाइजिग सेक्रेटरी चमन शर्मा, महासचिव राज्य ड्राप रो बाल गोविंद सिंह चैंइक ,चेयर मैन पंकज तंगडाईक, अध्यक्ष राम लाल शर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश रान्टा, तकनीकी निदेशक धनीराम शर्मा व सीनियर नेशनल खिलाड़ी भादर सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नेरवा में पहली बार राज्य स्तरीय ड्राप रो बाल प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है.

Check Also

शिक्षा मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया।

शिक्षा मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया। शिमला, 27 दिसंबर:-शिक्षा मन्त्री …