कमल शर्मा
चौपाल में लगा एनएसएस का सात दिवसीय शिविर

चौपाल: चौपाल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में एनएसएस का जागरूकता शिविर प्रोग्राम अधिकारी मीनाक्षी नेगी और प्रोग्राम अधिकारी विजन चौहान के नेतृत्व में लगाया गया यह शिविर सात दिन चला इस
मौके चौपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनएसएस के छात्रों ने सफाई अभियान छेड़ा इस दौरान
छात्रो ने सफाई की इधर उधर पड़ा प्लास्टिक का कचरा इक्कठा किया
आस पास के कूड़ा कचरा को एकत्र कर गंदगी को साफ किया स्कूल ग्राउंड लंकडवीर महाराज मंदिर परिसर की भी सफाई की इस के चलते पड़ाव,विद्युत परिसर और स्कूल अस्पताल के आस पास की गंदगी को साफ किया प्लास्टिक का कचरा उठाया और बोरियों में इक्कठा किया , चौपाल सरौडिंग को प्लास्टिक मुक्त करने का संदेश दिया इस मौके छात्रो ने जागरूकता रैली भी निकाली और आस पास के वातावरण को स्वछ रखने का संदेश दिया इस मौके चौपाल नगर पंचायत के वार्ड नं०7 और आस पास सफाई की कहा चौपाल की कॉलनी वालो वालो कष्ट करो कूड़ा नष्ट करो प्लास्टिक हटाओ स्वास्थ्य बचाओ आदि नारो से जागरूक किया

इस दौरान एन ,एस, एस, प्रोग्राम ऑफिसर मीनाक्षी नेगी ने बताया कि 3अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक प्लास्टिक मुक्त स्वच्छता अभियान चलता रहा
मीनाक्षी ने कहा आज स्वच्छ आबो हवा एक बड़ी चुनौती है लेकिन इसके लिए आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखना सफाई पर ध्यान देना बहुत जरूरी है और एक दिन कूड़ा कचरा एकत्र करना ही समस्या का समाधान नहीं अपितु अपने घर गांव सड़क गलियों इन को साफ रखना बहुत जरूरी है इस से बढ़ कर प्लास्टिक फेंकना एक चुनौती है प्लास्टिक मुक्त करना इस प्रोग्राम का मुख्य हिस्सा है सभी को इस मुहिम में भाग लेकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाना चाहिए क्योंकि समाज व पर्यावरण किसी की निजी संपत्ति नही ।आज ग्लोबल वार्मिग जैसी विकराल समस्याए मुँह बाए खड़ी है जिसका मुख्य कारण तरह तरह का प्रदूषण है जोकि हम इंसानों की ही देन है।इसलिए समय रहते अपनी इस भूल में सुधार कर पर्यावरण को साफ व स्वछ रखने में अपनी सहभागिता को निभाए , इस मौके छात्रो ने लघु नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त प्लास्टिक मुक्त आदि पर अपनी प्रस्तुति दी,एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी विजन चौहान ने एनएसअस के बारे में विस्तार से जानकारी थी समापन्न समारोह की अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य हरि शर्मा ने की इस मौके समारोह में रचना डोगरा, आकाशदीप शर्मा दिनेश तंगड़ाईक, बलविंदर नेगी इंदु भोटा सीमा मेहता सीमा शर्मा नरेंद्र भोटा, सुमित्रा शर्मा नीलम नीरा कलथाईक रमा ठाकुर रवि कांता किरण अनंत अरुणा अमन , बानू देवी सहित सभी इस मौके समारोह में विशेष रुप से उपस्थित रहे

फोटो – चौपाल एन एस एस का कैम्प