चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने रावण का पुतला जलाया

  कमल शर्मा

चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने रावण का पुतला जलाया

Cnbnews4 himachal 9अक्टूबर
चौपाल: चौपाल नगरपंचायत के वार्ड नम्बर एक मे दशहरा उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की स्थल पर पहुचने पर कार्यक्रम के मुख्य द्वार पर स्थानीय महिला मंडल और स्थानीय लोगो ने विधायक बलवीर वर्मा का फूलमालाओ के साथ स्वागत किया इस मौके एफएसी के अध्यक्ष शशि चौहान  इस मौके  उनके साथ  विशेष रुप से  उपस्थित रहे विधायक बलवीर वर्मा ने  यहाँ पर मशाल जला कर रावण का पुतला जलाया युवक मंडल चौपाल मंदिर कॉलोनी द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव के अवसर पर रंगा रंग संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया पहाड़ी नाटी के माहिर कलाकारों ने इस समारोह के मौके अपनी कला का यहाँ प्रदर्शन कर श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया चौपाल के विधायक बलवीर बर्मा ने इस मौके यहाँ लोगो को सम्बोधित करते हुए दशहरा उत्सव की बधाई दी । उन्होंने अपने पर्सनल अकॉउंट से आयोजन के लिए 51 हजार की नकद राशि दी
  विधायक ने इस मौके समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्थानीय महिलाओं ऒर युवाओं को भी स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया
फोटो: विधायक बलवीर वर्मा रावण दहन करते हुए

Check Also

क्षतिग्रस्त होर्डिंग की मरम्मत करें संबधित विभाग- उपायुक्त*

*क्षतिग्रस्त होर्डिंग की मरम्मत करें संबधित विभाग- उपायुक्त* जिला में सरकारी जन सूचनाओं से जुड़े …