चौपाल नगरपंचायत में दशहरा उत्सव रावण का पुतला फूंका

चौपाल नगर पंचायत में दशहरा उत्सव रावण का पुतला फूंका

Cnbnews4himachal 9 अक्टूबर”

चौपाल नगरपंचायत में दशहरा उत्सव रावण का पुतला फूंका

चौपाल(कमल शर्मा)ब्यूरो:- चौपाल नगरपंचायत में बीती रात फॉरेस्ट कालोनी मैदान में दशहरा उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया जिस की अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि चौपाल नगर पंचायत के अध्यक्ष ठाकुर चंद्रमोहन ने की दशहरा स्थल पहुचने पर आयोजको ने मुख्य अतिथि का हार पहना कर भब्य स्वागत किया इस मौके ठाकुर चंद्र मोहन ने मशाल से आग लगाई और रावण का पुतला जलाया। इस मौके यहाँ पर संस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किया यहाँ सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी संस्कृतिक कार्यक़म इस कद्र लाजवाब रहा मुख्य अतिथि भी श्रोताओं के साथ नाचने को मजबूर हो गए, 

इस मौके मुख्य अतिथि ठाकुर चंद्र मोहन ने यहाँ सम्बंधित करते हुए कहा कि वे फॉरेस्ट कॉलोनी के नगर पंचायत वार्ड में विकार का पिटारा खोल देगे चन्द्र मोहन ने यहाँ सात लाख की लागत से एक पार्क बनने की घोषणा की कहा उनके पास इस के लिए धन उपलब्ध है स्ट्रीट लाइट और पक्का रास्ता बनाने की भी घोषणा की  उन्होंने इस मौके नगर पंचायत के फिल्ड स्टाफ को निर्देश दिए कि तुरन्त प्रभाव से यह कार्य शुरू करे और 2 दिन के भीतर ट्यूब लाइट लगने के निर्देश दिए। ठाकुर चंद्र मोहन ने अच्छे कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए आयोजकों को बधाई दी ठाकुर चंद्र मोहन ने कहा दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर चौपाल में काम करने की जरूरत है उन्होंने कहा विकास पर झूठ की राजनीति कम दिन चलती है उन्होंने इस मौके दशहरा उत्सव पर चौपाल नगर पंचायत सहित पूरे क्षेत्र के लोगो को दशहरा उत्सव की बधाई दी इस आयोजन को झूठ पर सच की विजय बताया ठाकुर चन्द्र मोहन ने इस मौके यहाँ कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे कलाकारों और बच्चो को सम्मानित किया।

फोटो: दशहरा उत्सव के मौके चौपाल नगर पंचायत की फॉरेस्ट कॉलनी वार्ड में कार्यक्रम
फोटो– दशहरा–

Check Also

चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट बीजेपी में शामिल