चौपाल में 19 से लेफ्टिनेंट हरिसिह स्मारक खेल कूद प्रतियोगिता
Cnbnews4himachal 8अक्टूबर19
चौपाल: (कमल शर्मा)ब्यूरो:- चौपाल नगर के टाउन हॉल में चौपाल स्पोर्ट्स क्लब की बैठक क्लब के अध्यक्ष रजनीश किमटा की अध्यक्षता में की गई बैठक में 19 अक्टूबर से चौपाल में होने जा रही शहीद लेफ्टिनेंट हरि सिंह स्मारक उत्तरी भारत खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर समीक्षा बैठक की गई इस बैठक में प्रतियोगिता में भाग लेने आ रही राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल और कबड्डी की टीमों की जानकारी दी गई तथा प्रथम बार चौपाल में होने जा रही इसी के साथ महिला
खिलाड़ियों की खेल स्पर्धा और स्टार नाइट पर विस्तार से चर्चा की गई चौपाल स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्यों को बैठक में निर्देश दिए गए कि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी ना रहे टूर्नामेंट के मध्य नजर बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर विशेष रुप से चर्चा की गई जिसके लिए चौपाल स्पोस्ट्स क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने रजनीश किमटा की अध्यक्षता में एक लिखित प्रस्ताव प्रशासन को सौंपा गया है चौपाल स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष रजनीश किमटा ने टॉवन हाल में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रतियोगिता का 45 वा वर्ष है शहीद को याद करना एक गौरव का विषय है उन्होंने बताया की प्रतियोगिता के समापन पर पिछले 44 वर्षों से क्षेत्र के हजारों लोगों का जुड़ाव बना हुआ है उन्होंने लोगों से अपील की के वे इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में शरीक होकर शहीद के नाम की श्रद्धांजलि दे बैठक को संबोधित करते हुए आगे कहा की प्रतियोगिता गोल्डन जुबली की तरफ बढ़ रही है चौपाल स्पोर्ट्स क्लब शहीद लेफ्टिनेंट हरि सिंह की 50 वर्ष पूरे होने पर गोल्डन जुबली मनाएगा जिसमें चौपाल स्पोर्ट्स क्लब का प्रयास रहेगा की गोल्डन जुबली के मौके यदि परमिशन मिल पाई तो सेना के बहुत बड़े अधिकारी को गोल्डन जुबली के मौके आमंत्रित करेंगे उन्होंने कहा की चौपाल स्पोर्ट्स क्लब सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर इस प्रतियोगिता को पिछले 44 साल से सफलता के शिखर तक पहुंचाने में सक्षम रहा है उन्होंने बैठक में चौपाल क्षेत्र की तमाम जनता का इस प्रतियोगिता के आयोजन में मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया इस मौके चौपाल नगर पंचायत के अध्यक्ष ठाकुर चंदर मोहन ने कहा प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है बैठक में इस मौके चीफ पैटर्न रोशन किमटा चौपाल नगर पंचायत अध्यक्ष ठाकुर चंद्रमोहन ओपी भोटा
रमेश चौमटा, क्लब के कोषाध्यक्ष रमेश चौहान दिला राम शर्मा, प्रेम शास्त्री पूर्व बीपीओ ठाकुर रामलाल रविन्द्र नेगी हरि नंद मैंहता , डॉ. बलबीर जालटा राजेंद्र झरटा संजू चौहान आईसीडीएस विभाग के पूर्व अधीक्षक लोकेंदर बंजटा सुरेंद्र ठाकुर प्रताप नेगी प्रदीप मेहता सीताराम भागटा, सतीश जनदेव, मिंटू नेगी, प्रेम शर्मा मनोज नेगी कवर जिंटा
सहित सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति इस मौके मौजूद रहे ।