भारत छात्र फेडरेशन बेनर तले एक दिवसीय घेराव व धरना का आयोजन।

गेपाल प्रसाद आर्य लखीसराय

नया बाजार स्थित जिला शिक्षा विभाग के कैम्पस में आज जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री त्रिलौकी सिंह का धेराव आॅल इंडिया यूथ(भारत छात्र) फेडरेशन के बैनर तले संगठित छात्रो ंने इंटर की परीक्षा को लेकर भारी संख्या में कैम्पस में जाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी का घेराव किया है। वही इस दरम्यान संगठन के सचिव रजनीश कुमार ने बताया की आज बिहार सरकार के लापरवाही से इंटर मिडिएट की परीक्षा में जो गड़बड़ी हुयी है वह किसी से छुपी नही है। इसको लेकर पूर्ण बिहार में आई.एस.एफ और एस.एफ.आई.ए की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया है। वही पंकज कुमार बताया की शिक्षा विभाग से अगर पटना कार्यालय में सही रूपेण बात नही होती हे तो जिला समाहरणालय में धरना देकर मुल्यांकन कांपी की जांच की मांग की जाएगी। ज्ञात हो की इस धरने के दरम्यान श्री त्रिलोकी सिंह जिला शिक्षा पदाधिकारी छुट्टी पर रहने को लेकर डीपीओ नरेन्द्र कुमार से पंाच सदस्य टीम मिलकर अपनी मांगों को रखने का काम किया है। इस मौके पर अमरजीत कुमार, सुभाष कुमार, सुधीर कुमार, िवनोद कुमार, दिपक कुमार, राजेश कुमार यादव, अनील कुमार, शैलेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, मो किंग खान, कृष्णनंदन कुमार सहित अन्य साथी मौजूद थे।

Check Also

Breaking news:कुपवी के एसडीएम का एडिशनल चार्ज रहेगा चौपाल के एसडीएम के पास 7फरवरी को प्रदेश सरकार ने किए आदेश जारी

.चौपाल:(ब्यूरो 7फरवरी):- एसडीएम कार्यलय कुपवी जो अभी नया सबडिवीजन हिमाचल प्रदेश सरकार ने बनाया है …