डीडी जंसटा/सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
30सितम्बर
नेरवा सरस्वती विद्या मंदिर में हवन के साथ नरात्र पर्व पर की पूजा
नेरवा:(ब्यूरो):-
विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर नेरवा में नवरात्र पर्व पर नव निर्मित शीशु वाटिका में हवन कर विधिवत शुभारंभ किया गया ।इस मौके हवन यज्ञ में कार्यक्रम
अध्यक्ष जगदीश सूद वायुसेना से सेवानिवृत्त व्यवसायी विद्यालय परिवार, अभिभावकों ने भाग लिया।शीशु वाटिका उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीटू शटाईक व मुख्य वक्ता श्याम जी थे तथा उनके साथ कुलदीप केसटा ,रमेश मोगटा, भगतचंद शर्मा, श्याम डमाल,लोकिन्दर शर्मा,प्रदीप चौहान,अनिल दत्त शर्मा व अन्य सभी प्रभुधजनो ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्वलन से किया गया ,विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का सत्कार किया और बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।सरस्वती विद्या मंदिर नेरवा के प्रधानाचार्य पवन शर्मा के बताया कि छोटे बच्चों को शिक्षा बोझ न लगे और साथ ही बच्चे बोरियत महसूस न करें,इस संदर्भ में शीशु वाटिका का शुभारंभ किया गया है जहाँ खासकर छोटे बच्चों को चित्रों,खेल ,व वीडियो विजुअल के माध्यम से सही व गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले।विद्या भारती के द्वारा संचालित शिक्षा केन्द्र संस्कारो के लिए जाने जाते हैं, जहाँ आज भी सनातन संस्कृति, परम्परा, गुरुकुल शिक्षा पद्वति पर विशेष तौर से शिक्षण दिया जाता हैं लेकिन अन्य संस्थाओं में पाशतय की होड़ लगी हुई है, परन्तु विद्या भारती ही एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां जो संस्कारीत शिक्षा के लिए वचनबद्ध है।।