डीडी जंसटा/कमल शर्मा
Cnb news4 himachal time:05.40pm
नेरवा में चुनाव कर्मचारी संगठन के दिनेश गजटा बने अध्यक्ष
वीना चौहान बनी महिला विंग की अध्यक्ष

नेरवा/चौपाल(29सितम्बर)ब्यूरो:- नेरवा चौपाल खंड के चुनाव राज्य व जिला शिमला के पर्यवेक्षक के मौजूदगी में संवैधानिक तौर पर संपन्न हुए जिसमें।अध्यक्ष पद पर दिनेश गाज़टा को सर्वसम्मति से चुना गया और वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ गुलाब को आम सहमति से चुना गया महासचिव प्रीतम शर्मा को चुना गया उपाध्यक्ष पद पर डॉ महेंद्र सिंह सिसोदिया को चुना गया कोषाध्यक्ष हर्ष नड्डा को चुना गया संयुक्त सचिव सुंदर मलिक को चुना गया प्रेस सचिव रामलाल झारटा को चुना गया इसके साथ-साथ नेरवा चौपाल खंड की महिला विंग का भी गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए बिना चौहान को नियुक्त किया गया व वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए अमृता नेगी को चुना गया और महासचिव लक्ष्मी चौहान को नियुक्त किया गया इसके साथ-साथ महिला विंग व खंड अध्यक्ष दिनेश गाजट को अधिकृत किया गया कि वह अपनी कार्यकारिणी में और पद भरना चाहे तो वह भर सकते हैं।चुनाव उपरांत राज्य के उपाध्यक्ष नित्यानंद दास मुख्य प्रवक्ता कुशाल शर्मा व जिला के महासचिव नरायन हिमराल हेमराज ने मुख्य प्रवक्ता चेतराम बंसल और जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री व संकट संगठन सचिव विजय ठाकुर ने नवनिर्वाचित खंड विकास को अपनी-अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान किया इस मौके विशेष तौर पर रामपुर खंड के प्रेस सचिव सोहन लाल सोनी इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे।
CNB News4 Himachal Online News Portal