कमल शर्मा
Cnbnews4 himachal टाइम:08.8pm
चौपाल एसडीएम हाल में लगी पशुपालन विभाग की कार्यशाला
चौपाल(25सितम्बर)ब्यूरो:- चौपाल मुख्यालय पर एसडीएम हाल में पशुपालन विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला पशुपालन विभाग के विशेषज्ञ डॉ. विकास रांटा की अध्यक्षता में लगाई गई
इस कार्यशाला में चौपाल उपमंडल के सभी पशुचिकित्सालय केंद्र के मेडिकल अधिकारी, फार्मेसिस्ट, कर्मचारियों ने भाग लिया
कार्यशाला में इस मौके विशेषज्ञ डॉ. विशाल रांटा ने विस्तार से जानकारी दी सॉफ्टवेयर पर ऑन लाइन ऑफ लाइन पशुओं का पंजीकरण करने और सॉफ्टवेयर की बारीकियों की यहाँ ट्रेंनिग दी, डॉ विशाल ने बताया एक बहुत बड़ा सॉफ्टवेयर है INAPH इनफ़ भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना के अंर्तगत इसे लॉन्च किया गया है जो सॉफ्वेयर एप्प है इस मे सभी 6 सब डिवीजन में इस की ट्रेंनिग दी गई है
गौरतलब है इस मे एनिमल को पंजीकृत किया जाएगा पशु कहा से आया किस मालिक से खरीदा कहा से लाया गया पशु का सारा डेटा इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से पंजीकृत किया जाएगा जिस को पंजीकरण करने की यहाँ एक दिवसीय कार्यशाला में ट्रेनिग दी गई। ऑन लाइन पंजीकरण का तरीका यहाँ समझाया गया । इस मौके कार्यशाला में डॉ. विश्व जीत, डॉ. वरुण,इंदर डोगरा,नागिन्दर वर्मा, सहित सभी पशुचिकित्सालय औषधालय के इंचार्ज मौजूद रहे उधर इस मौके —-
कार्यशाला को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी कमल कुमार ने भी संबोधित किया उन्होंने इस मौके विस्तार से जानकारी दी वेस्टीज को किस प्रकार से डिस्पोज ऑफ करना है उन्होंने इस मौके बताया के सभी स्वास्थ्य केंद्र वह पशु चिकित्सालय का निरीक्षण कर रहे हैं उन्होंने इस मौके कार्यशाला में जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि सभी को प्रेस्क्राइबड तरीके का अनुसरण करना ही पड़ेगा ।