Breaking News

चौपाल आई सीडीएस विभाग ने  निकली जागरूकता रैली

कमल शर्मा

Cnbnews4 himachal: टाइम:05.59pm
चौपाल आई सीडीएस विभाग ने  निकाली जागरूकता रैली
चौपाल(25सितंबर) ब्यूरो:-आई सीडीएस विभाग चौपाल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौपाल के एनएसएस के छात्रों ने आई सीडीएस विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान को ले कर चौपाल नगर पंचायत में
एक जागरूकता रैली निकाली बैनर और नारा  स्लोगन के माध्य्म से लोगो को जागरूक किया चौपाल बस अड्डा तक यह जगरूकता रैली निकाली गई यहाँ से वापिस हट कर आई सीडीएस विभाग की कार्यकर्ताओ ने बैनर के साथ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ आदि नारो के साथ जागरूकता रैली को चौपाल बाजार से अपने कार्यालय तक निकाल कर जागरूक किया यह जागरूकता रैली चौपाल आई सीडीएस विभाग की सुपरवाइजर प्रियतमा पोटन की अध्यक्षता में निकली गई, इस मौके सुपरवाइजर कमला  रानटा एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनएसएस इंचार्ज एवं स्कूल स्टाफ विशेष रुप से उपस्थित रहा।
फोटो: जागरूकता रैली चौपाल बाजार
फोटो :आईसीडीएस विभाग की जागरूकता रैली

Check Also

जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें अधिकारी : अनुपम कश्यप

जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला:-अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार …