नेरवा मे नवरात्रो को ले कर बैठक

डीडी जंसटा
Cnbnews4himachal

नेरवा मे नवरात्रो को ले कर बैठक

  1. नेरवा(25सितम्बर)ब्यूरो:-डुंडी माता मंदिर कमेटी व व्यपार मंडल नेरवा के सदस्य द्वारा

29 सितम्बर 2019 से शुरू होने वाले नवरात्रि पर्व को लेकर बैठक में सभी अहम पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मंदिर परिसर की सफाई, सजावट, पानी की व्यवस्था, बीते 18 अगस्त माह में मंदिर परिसर की पार्किंग स्थल के बह जाने से लेन वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम, भंडारा वितरण, खादय सामग्री जुटाना,धन संग्रह इत्यादि विषयो पर विस्तार से चर्चा की गई।इस मौके डुंडी माता मंदिर के मुख्य पुजारी संजू शर्मा, ग्यारु राम शर्मा, डुंडी माता मंदिर सेवा समिति चैयरमेन राजिंदर झगटा,अध्यक्ष बलदेव तंगडाईक, उपाध्यक्ष धीरज कपिल,सचिव पंकज सूद,कोषाध्यक्ष रवि सूद,व्यपार मंडल अध्यक्ष राजीव भिखटा, प्रधान ग्राम पंचायत नेरवा आत्मा राम डोगरा,बेबी धोबटा,जगत चौहान, सोहन
भडारी, भागटा , कुडूवा ,नागटा, तोमर,अमन सूद ,सुरेन्द्र तंगडाईक, विक्रम तंगडाईक पंकज तंगडाईक, सुरेश सूद, अंकेश सूद ,योगेश पुरटा, व बुद्धिया ने भी उपस्थित दर्ज कराई।

Check Also

जिला में अधिकांश सड़के बर्फबारी के चलते बाधित चौपाल शिमला मुख्य मार्ग बर्फ से बंद