आईसीडीएस विभाग झिकनीपुल ने लगाया माटल में कैम्प

कमल शर्मा
Cnbnew4himachal  Time: 11.44pm
आईसीडीएस विभाग झिकनीपुल ने लगाया माटल में कैम्प
झिकनीपुल/चौपाल(23सितम्बर)ब्यूरो:- चौपाल के झिकनीपुल आई सीडीएस केंद्र ने ग्राम पंचायत माटल में स्वास्थ्य विभाग नेरवा के तत्वावधान में बीएमओ नेरवा की अध्यक्षता में एनसीडी आउटरीच कैंप लगाया  जिसमें   माटल अलाइशना जंगलोग खफ़रोहना, सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों एवं स्कूल स्टाफ तथा क्षेेत्र के आम लोगों ने इस मौके अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई शुगर एचबी आईज. बीपी आदि के टेस्ट करवाएं कुशल डॉक्टरों की टीम के नेतृत्व में यहां पर सभी के  स्वास्थ्य की  जांच की गई  इस मौके  कैंप में  सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल  आईसीडीएस विभाग झिकनीपुल की सुपरवाइजर सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मटल पंचायत के प्रधान राजेंद्र शर्मा इस मौके उपस्थित रहे
फोटो: कैम्प के मौके माटल

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …