चौपाल के पुलबाहल नागन हाई स्कूल में स्टाफ नही
फोटो:– स्केच — situation
पुलबाहल/चौपाल:( 22 सितम्बर): ब्यूरो:-चौपाल उपमंडल के दूरदराज इलाका पुलबाहल की ग्राम पंचायत ‘जवाग छबरोग” के अंतर्गत हाई स्कूल नागन एक मेडिकल साइंस ग्रेजवेट के सहारे पिछले एक वर्ष से चल रहा है एक साल से स्टाफ नही है जब ये टीचर भी बीमार होने पर छुट्टी पर रहे तो इस स्कूल को संभालने वाला कोई नही है इस स्कूल में पढ़ाई करने वाले 70 फीसदी छात्र अनुसूचित जाति से सम्बंद रखते है और यहाँ पर स्टाफ तैनात न करना सरकार शिक्षा विभाग ऒर चुने हुए प्रतिनिधियो की बहुत बड़ी भूल है। स्कूल से अधिकांश छात्र मजबूरी में स्कूल छोड़ चुके है और कुछ ने कही और दाखला मजबूरी में लिया है । प्रदेश की भाजपा सरकार से लोगो को बहुत ज्यादा उम्मीद थी लेकिन एक साल बीतने पर यहाँ स्टाफ भेजने में लोगो को नाकामी ही नजर आई है, शिक्षा का गुणगान करने वाली वर्तमान सरकार “नागन स्कूल” को क्यों अनदेखा कर रही है ये बात जवाग छबरोग पंचायत के लोगो को समझ नही आ रही है