चौपाल के पुलबाहल नागन हाई स्कूल में स्टाफ नही

कमल शर्मा
cnbnews4himachal

चौपाल के पुलबाहल नागन हाई स्कूल में स्टाफ नही

फोटो:– स्केच — situation

पुलबाहल/चौपाल:( 22 सितम्बर): ब्यूरो:-चौपाल उपमंडल के दूरदराज  इलाका पुलबाहल की ग्राम पंचायत ‘जवाग छबरोग” के अंतर्गत  हाई स्कूल नागन एक मेडिकल साइंस ग्रेजवेट के सहारे पिछले एक वर्ष से चल रहा है एक साल से स्टाफ नही है जब ये टीचर भी बीमार होने पर छुट्टी पर रहे तो इस स्कूल को संभालने  वाला कोई नही है इस स्कूल में पढ़ाई करने वाले 70 फीसदी छात्र अनुसूचित जाति से सम्बंद रखते है और यहाँ पर स्टाफ तैनात न करना सरकार शिक्षा विभाग ऒर चुने हुए प्रतिनिधियो की बहुत बड़ी भूल है। स्कूल से अधिकांश छात्र मजबूरी में स्कूल छोड़ चुके है और कुछ ने कही और दाखला मजबूरी में लिया है । प्रदेश की भाजपा सरकार से लोगो को बहुत ज्यादा उम्मीद थी लेकिन एक साल बीतने पर यहाँ स्टाफ भेजने में लोगो को नाकामी ही नजर आई है, शिक्षा का गुणगान करने वाली वर्तमान सरकार “नागन स्कूल” को क्यों अनदेखा कर रही है ये बात जवाग छबरोग पंचायत के लोगो को समझ नही आ रही है 

.(फोटो:प्रधान जवाग छबरोग )
ग्राम पंचायत जवाग छबरोग के प्रधान रोशन चौहान ने यहाँ जारी लिखित बयान में कहा है कि स्कूल में मात्र एक अध्यापक है स्टाफ के खली पदों को भरने के लिए वे प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग और चौपाल के विधायक से कई बार मिल चुके है रोशन चौहान ने आगे बताया है इन पर एक साल से जनता की इस समस्या का कोई भी असर नही हुआ है विधायक से भी कोरे आश्वासन के सिवाए कुछ नही मिला है प्रधान रोशन चौहान ने अब पूरा मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम के ध्यान में लाया है और मांग की है कि रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …