चौपाल के खून नेवल में प्रशासन जनता के द्वार

कमल शर्मा /डीडी जंसटा
Cnbnews4 himachal
 21 सितम्बर2019 टाइम: 11.55pm

 चौपाल के खून नेवल में प्रशासन जनता के द्वार

फोटो: एसडीएम चौपाल अनिल चौहान

खूननेवल/चौपाल(ब्यूरो):- चौपाल के दूर दराज  क्षेत्र की ग्राम पंचायत खून नेवल में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया एसडीएम अनिल चौहान की अध्यक्षता में दरवार लगाया गया इस का लाभ खून नेवल मानु भाभियां, और चईंजन पंचायत के लोगों को हुआ । प्रशासन जनता के द्वार में इस मौके 135 शिकायते सामने लाई गई जिन में अधिकतर शिकायतों को मौके पर ही निपटा दिया शेष बची शिकायते सम्बंधित विभाग को उचित कार्यवाही के लिए भेजा गया अधिकतर शिकायते लोगों ने बिजली पानी और सड़कों की उठाई
एस डीएम अनिल चौहान ने विभागों को निर्देश दिए प्राप्त समस्याओं का तुरन्त प्रभाव से निदान कर समस्याओं को ले कर लाए लोगो को लाभान्वित करे,इस मौके प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार शर्मा एसएचओ नेरवा पीडब्ल्यूडी, आईपीएच, रैवेन्यू, वन,ब्लॉक, गैस एजेंसी,कृषि बागवानी आदि सभी महकमे के कर्मचारी और अधिकारी  इस मौके प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम मौजूद रहे, क्षेत्र के चुने हुए
प्रतिनिधियो और इलाके के वरिष्ठ नागरिकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया

■एसडीएम ने किया बाढ़ ग्रस्त फ़ावला का दौरा

एसडीएम अनिल चौहान ने प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के उपरांत इसी क्षेत्र के “फ़ावला बाढ़ ग्रस्त इलाके का पुनः दौरा किया और पीड़ितों को फ़ौरी राहत प्रदान की यही सीनियर सेकेंडरी स्कूल ईड़ा के क्षतिग्रस्त भवन का भी निरक्षण किया  और पटवार सर्कल का दौरे के दौरान 6 महा के भीतर स्कूल ऒर पटवार खाना पूर्ण करने का भरोसा दिलाया, और  ईड़ा में पटवारी के रहने के लिए गांव में कमरे की ब्यवस्था भी की एसडीएम ने  सरकार और प्रशासन की तरफ से हर सम्भव सहायता प्रदान करने का यहाँ बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन दिया।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …