कमल शर्मा /डीडी जंसटा
Cnbnews4 himachal
21 सितम्बर2019 टाइम: 11.55pm
चौपाल के खून नेवल में प्रशासन जनता के द्वार

फोटो: एसडीएम चौपाल अनिल चौहान
खूननेवल/चौपाल(ब्यूरो):- चौपाल के दूर दराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत खून नेवल में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया एसडीएम अनिल चौहान की अध्यक्षता में दरवार लगाया गया इस का लाभ खून नेवल मानु भाभियां, और चईंजन पंचायत के लोगों को हुआ । प्रशासन जनता के द्वार में इस मौके 135 शिकायते सामने लाई गई जिन में अधिकतर शिकायतों को मौके पर ही निपटा दिया शेष बची शिकायते सम्बंधित विभाग को उचित कार्यवाही के लिए भेजा गया अधिकतर शिकायते लोगों ने बिजली पानी और सड़कों की उठाई
एस डीएम अनिल चौहान ने विभागों को निर्देश दिए प्राप्त समस्याओं का तुरन्त प्रभाव से निदान कर समस्याओं को ले कर लाए लोगो को लाभान्वित करे,इस मौके प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार शर्मा एसएचओ नेरवा पीडब्ल्यूडी, आईपीएच, रैवेन्यू, वन,ब्लॉक, गैस एजेंसी,कृषि बागवानी आदि सभी महकमे के कर्मचारी और अधिकारी इस मौके प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम मौजूद रहे, क्षेत्र के चुने हुए
प्रतिनिधियो और इलाके के वरिष्ठ नागरिकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया
CNB News4 Himachal Online News Portal