जोगी राम चौहान
Cnbnews4himachal
खुशी का जशन मनाया टिककरी केंद्रीय प्राइमरी पाठशाला में

नेवल टिककरी:–
(20सितम्बर)ब्यूरो:-26वी खण्ड स्तरिय खेल कूद प्रतियोगिता में राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला टिकरी नेवल का सराहनीय प्रदर्शन रहा।जिस में नेरवा खण्ड में राजकीय केंद्र पाठशाला टिककरी ने छात्रा वर्ग में उम्दा प्रदशन कर के वैड मिन्टन,कबडी,व खो,खो जीत कर तीनो शील्ड हासिल कर टिककरी में जशन का माहौल रहा।
स्कूल के केंद्रीय शिक्षक राम लाल खांगटा ने इस जीत के माहौल में कर्मठ संघर्षशील शिक्षक सुरेश राथटा औऱ चमन गजटा की पीठ थपथपाई तथा भरपूर सराहना भी की जिन के प्रयासों से ये उपलब्धि हासिल हुई।

फ़ोटो: टिककरी स्कूल नेवल टिककरी
CNB News4 Himachal Online News Portal