चौपाल में लगी विज्ञान अध्यापकों की कार्यशाला

कमल शर्मा

Cnbnews4himachal

चौपाल में लगी विज्ञान अध्यापकों की कार्यशाला

चौपाल:(18 सितम्बर)ब्यूरो:- चौपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ऑडियो वीडियो कॉन्फ्रेंस हाल में विज्ञान अध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला स्कूल के प्रधानाचार्य हरि शर्मा की अध्यक्षता में लगाई गई इस कार्यशाला में 80 स्कूलों के विज्ञान अध्यापको ने भाग लिया। इस मौके चिल्ड्रन साइंस के कोऑर्डिनेटर आकाश दीप शर्मा ने इस मौके शिविर को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और छात्रों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किस तरह से की जाती है इसके बारे में समझाया और  इसे अति आवश्यक बताया जानकारी दी अक्टूबर मास की 4 व 5 को चौपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित होने जा रही चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में सभी स्कूल अपने स्कूलों की  भागीदारी सुनिश्चित करे। इस कार्यशाला में विज्ञान के सभी अध्यापको ने अपने विचार रखे और जानकारी दी इस मौके  लेक्चरर मेहर सिंह थापन, कुंदन बरागटा, चंद्र प्रभा, ज्योति चौहान मीरा कल्थाईक सतपाल नेगी विक्रांत शर्मा, ,मृदुला चौहान, विनोद झरटा, वीरेंद्र नेगी विजन चौहान, बीआरसी       नेरवा, सुरेन्द्र तंगड़ाईक, बीआरसी चौपाल दिनेश नेगी, रचना डोगरा, सीमा शर्मा, सीमा मैहता, गौतम देव दीप्टा, डॉ.डीप राम शास्त्री बलविंदर चंदेल,  मीनाक्षी नेगी, इंदु भोटा, सुमित्रा शर्मा, नीलम, किरण ठाकुर अरुणा जिंटा, राम लाल जिंटा, अमन, श्याम अनन्त, संतोष  , सहित सभी स्टाफ के  सदस्य मौजूद रहे,।

फोटो: चौपाल स्कूल में कार्यशाला के मौके

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …