धबास में एकल अभियान वार्षिक अभियास कार्यक्रम आयोजित
September 17, 2019
370 Views
कमलशर्मा/ संजीव शर्मा
17सितम्बर2019
धबास में एकल अभियान वार्षिक अभियास कार्यक्रम आयोजित
cnbnews4 himachal
धबास/चौपाल ब्यूरो:-चौपाल मुख्यालय से 14 किमी दूर धबास में एकल अभियान दक्षिण संभाग हिमाचल प्रदेश भाग शिमला अंचल चौपाल के आचर्य वार्षिक अभियास देव भूमि माता डुंडी माँ के प्रांगण धबास आयोजित किया गया कार्यक़म की अध्यक्षता समाजसेवक एवं पूर्व शिक्षक दिला राम शर्मा ने की मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक़म का शुभारंभ किया
गौरतलब है इस वर्ग मे 90 आचर्य द्वारा एकल अभियान की पंचमुखी शिक्षा व आचर्य के सर्वागीण विकास आदि के बारे मे प्रशिक्षण दिया गया !
इस वर्ग मे कुल 50 सत्र रहे अंचल चौपाल के सभी प्रशिक्षण प्रमुख के अतिरिक्त अंचल समिति सदस्यों संच समिति सदस्यों व अन्य समिति सदस्यों तथा सभी संच प्रमुख के अतिरिक्त अन्य सदस्यों ने का भी भरपूर सहयोग दिया !
अंचल प्रमुख गोपीचंद ने इस मौके कहा कि इस वर्ग मे एकल अभियान दक्षिण संभाग हिमाचल प्रदेश संभाग गतिविधि प्रमुख मनोहर और भाग अभियान प्रमुख मोहन रांटा का भी मार्गदर्शन मिला
इस वर्ग का समापन भी अंचल समिति सरंक्षक दिला राम शर्मा द्वारा किया गया।
इस मौके इस वर्ग के वर्ग प्रमुख मीनाक्षी तथा सर्व व्यस्था प्रमुख देवेंद्र ,अतिरिक्त भाग कार्लय प्रमुख बिशन व अंचल चौपाल के गतिविधि प्रमुख गोपी चंद, कार्यालय प्रमुख अजय सहित अंचल साधक रोशन व सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति उपस्थित रहे
वर्ग का समापन पूर्णतः मंत्र के साथ किया गया और सभी कार्यकर्त्ता व अन्य समिति सदस्यों ने डुंडी माता का भोग प्रसाद व आशीर्वाद ले कर अपने अपने गंतब्य की और प्रस्थान किया !
फोटो: धबास में कार्यक्रम के मौके